अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी वापसी को लेकर एलेक्स हेल्स ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी वापसी को लेकर एलेक्स हेल्स ने दिया बड़ा बयान

पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद एलेक्स हेल्स ने कहा कि, 'यह एक ऐसा मौका है जिसकी मैंने कभी उम्मीद ही नहीं की थी।'

Alex Hales (Photo Source: Twitter)
Alex Hales (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड के सीनियर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने 3 साल के लंबे अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है। उनका कहना है कि अब मिलने वाले सभी मौकों का वो अधिक से अधिक फायदा उठाएंगे।

बता दें, 2019 वर्ल्ड कप से पहले एलेक्स हेल्स ड्रग टेस्ट में फेल हो गए थे जिसकी वजह से उन्हें इंग्लैंड टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद वो लगभग 3 सालों तक इंग्लैंड टीम से नहीं खेले। हालांकि उन्होंने बिग बैश लीग (BBL) और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के लिए इस दौरान अच्छा प्रदर्शन किया।

इस मौके का मैं पूरा फायदा उठाना चाहूंगा: एलेक्स हेल्स

पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद एलेक्स हेल्स ने कहा कि, ‘यह एक ऐसा मौका है जिसकी मैंने कभी उम्मीद ही नहीं की थी। मैं हंसते हुए खेलना चाहता हूं और अपनी टीम के लिए कुछ अच्छे स्कोर बनाना चाहता हूं ताकि हमारी टीम वर्ल्ड कप जीत सके। जिस तरीके से पिछले कुछ महीनों में टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने आक्रामक बल्लेबाजी की, उसको देखकर मुझे लग ही नहीं रहा था कि मुझे दोबारा मौका मिलेगा लेकिन अब मैं इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहता हूं।’

हेल्स ने आगे कहा कि, ‘यह काफी विचित्र बात है। मैं काफी लंबे समय से खेलते हुए डरा नहीं हूं। जेटलैग है या क्या यह मुझे पता नहीं है लेकिन पिछले कुछ महीनों से मैं काफी परेशान था। अभी भी मुकाबले से पहले मुझे थोड़ा डर लगा रहता है।’

एलेक्स हेल्स के BBL के रिकॉर्ड की बात की जाए तो उन्होंने 60 मुकाबलों में 151.34 के स्ट्राइक रेट से 1857 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में भी उन्होंने 51 गेंदों में 84 रन बनाए थे जिसकी वजह से इंग्लैंड ने 8 रन से इस मैच को अपने नाम किया था। उनके इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इन दोनों ही टीमों के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला 12 अक्टूबर को कैनबरा में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के इरादे से उतरेंगी।

close whatsapp