भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जडेजा को अभी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता और 2027 वनडे विश्व कप में वे निश्चित रूप से टीम के अहम हिस्सा होंगे। शास्त्री का मानना है कि जडेजा की फिटनेस, फील्डिंग और अनुभव आने वाले वर्षों में भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगे।
हाल ही में जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिए अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को प्राथमिकता दी, जिससे यह माना गया कि जडेजा अब वनडे सेटअप से बाहर हो सकते हैं। लेकिन रवि शास्त्री का मानना है कि जडेजा का खेल स्तर अब भी शीर्ष पर है और उन्हें जल्द ही वापसी का मौका मिलेगा।
शास्त्री ने दिया बड़ा बयान
रवि शास्त्री ने यह बयान आईसीसी रिव्यू शो के दौरान दिया था। लोग 2027 की बात करते हैं, लेकिन रवींद्र जडेजा को नजरअंदाज मत कीजिए। वह निश्चित रूप से टीम की योजनाओं में रहेंगे। वह आज भी ऐसे फील्डिंग करते हैं जैसे 7-8 साल छोटे हों।
उन्हें मैदान पर गेंद का पीछा करते देखना हमेशा आनंददायक होता है। मैं समझ सकता हूं कि ऑस्ट्रेलिया में उन्हें मौका नहीं मिला क्योंकि अक्षर मौजूद थे और सीरीज छोटी थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका जैसे दौरों पर दोनों को एक साथ खेलते देखा जा सकता है।
शास्त्री के इस बयान के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी जडेजा की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता जडेजा क्या करते हैं, लेकिन वो उम्र के साथ और बेहतर होते जा रहे हैं।
वह आधुनिक समय के ‘बेंजामिन बटन’ हैं। उनकी फिटनेस और फील्डिंग अद्भुत है। शायद यह कहना मुश्किल हो कि वह सर्वश्रेष्ठ फील्डर हैं, लेकिन वे निश्चित रूप से दुनिया के शीर्ष फील्डरों में गिने जाते हैं।
जडेजा ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उनकी ऑलराउंड क्षमताओं ने उन्हें आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में 2022 से नंबर 1 पर बनाए रखा है, जबकि टेस्ट बल्लेबाज़ी में वे अब अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 25वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनकी निरंतरता और जुनून ही उन्हें भारत की भविष्य की योजनाओं में खास बनाते हैं।