Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

जनवरी 16- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Prakhar, MS Dhoni and Steve Smith. (Image Source: Getty Images)
Prakhar, MS Dhoni and Steve Smith. (Image Source: Getty Images)

1. सिकंदर रजा ने T20I क्रिकेट में रच दिया इतिहास, यह कारनाम करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज खेल रही है। सिकंदर रजा (Sikandar Raza) की अगुवाई में 14 जनवरी को कोलंबो में खेले गए पहले T20I मुकाबले में जिम्बाब्वे को हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका ने एंजेलो मैथ्यूज की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 3 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने 62 रनों की शानदार पारी खेली और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. AUS vs WI 2024: “मुझे उल्टी हो…”- स्टीव स्मिथ को टेस्ट ओपनर बनाए जाने पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दिया अपमानजनक बयान

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट दिग्गज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट सलामी बल्लेबाज के रूप में प्रमोट करने के फैसले पर लगातार अपने विचार साझा कर रहे हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान किम ह्यूज ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के इस फैसले पर बेहद अपमानजनक बयान देते हुए कहा कि जब उन्होंने यह खबर सुनी तो उन्हें ‘लगभग उल्टी’ हो गई थी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. MS Dhoni को मिला प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, 22 को करेंगे रामलला का दर्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। आपको बता दें, एमएस धोनी (MS Dhoni) से पहले अयोध्या में होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन समारोह के लिए महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली को भी आमंत्रण भेजा गया था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. बीबीएल में रिकी पाॅटिंग की भविष्यवाणी हुई सच, अगली ही गेंद पर खिलाड़ी हो गया आउट, देखें वायरल वीडियो

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर रिकी पाॅन्टिंग (Ricky Ponting) ने जारी बीबीएल में एक बड़ी भविष्यवाणी की, जो सच साबित हो गई है। तो वहीं अब इस घटना की वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आपको बता दें, यह घटना आज 15 जनवरी को होबार्ट हरिकेंस बनाम मेलबर्न स्टार्स के बीच हुए मुकाबले में देखने को मिली। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. IND vs ENG 2024: मैदान में उतरने से पहले ही इंग्लैंड के इस स्टार ने अश्विन के सामने मान ली है अपनी हार!

इंग्लैंड के स्टार सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (Ben Duckett) ने भारत के सीनियर ऑफ-स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) की तारीफ करते हुए उन्हें वर्ल्ड क्लास गेंदबाज बताया हैं, जिनके खिलाफ सभी बाएं-हाथ के बल्लेबाज संघर्ष करते हैं। बेन डकेट (Ben Duckett) ने 25 जनवरी से हैदराबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले खुले तौर पर स्वीकार किया कि अगर आगामी सीरीज के दौरान रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने उन्हें आउट कर दिया, तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. Ranji Trophy 2024: रोमांचक मैच में गुजरात ने कर्नाटक को 6 रन से हराया

जारी रणजी ट्राॅफी (Ranji Trophy) 2024 में 15 जनवरी को गुजरात ने कर्नाटक के खिलाफ 6 रनों की जीत हासिल की है। यह मैच ड्राॅ की ओर बढ़ रहा था, लेकिन गुजरात के लिए दूसरी पारी में सिद्धार्थ देसाई की कमाल की गेंदबाजी के चलते इस मैच में कर्नाटक को 6 रनों की मात झेलनी पड़ी। वहीं दूसरी ओर, इस जीत के बाद गुजरात एलीट ग्रुप सी में 2 मैचों में 2 जीत हासिल कर, पाॅइंट टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. अंडर-19 क्रिकेट में ही प्रखर चतुर्वेदी ने तोड़ दिया ब्रायन लारा का वर्ल्ड रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) टेस्ट क्रिकेट में 400* रनों का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं। ब्रायन लारा (Brian Lara) ने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने करियर के आखिरी दौर में बनाया था। लेकिन अंडर-19 स्तर पर इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करना बहुत बड़ी बात है, और कर्नाटक के युवा बल्लेबाज प्रखर चतुर्वेदी (Prakhar Chaturvedi) ने कूच बिहार ट्रॉफी के फाइनल में यही कारनामा किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. क्या हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव के फिट हो जाने के बाद शिवम दुबे का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर हो जाएगा खत्म?

भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे का प्रदर्शन अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने भारतीय टीम की ओर से टी20 क्रिकेट में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। इस समय भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है। अभी तक दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले जा चुके हैं और दोनों को मेजबान भारत ने अपने नाम किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. ‘इसकी विरासत का कोई जवाब नहीं है’: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में एनरिक नॉर्खिया को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 15 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) को दक्षिण अफ्रीका में होने वाले आगामी आईसीसी अंडर-19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 (ICC U19 Men’s Cricket World Cup 2024) के लिए एम्बेसडर घोषित किया है। आपको बता दें, आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup) के 15वें संस्करण का आगाज 19 जनवरी को होगा, जिसमें मेजबान दक्षिण अफ्रीका का सामना पोटचेफस्ट्रूम में वेस्टइंडीज से और आयरलैंड का सामना ब्लोमफोंटेन में संयुक्त राज्य अमेरिका से होगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. भले ही सपाट पिच हो लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों के खिलाफ हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा: बेन डकेट

भारत के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी लाइनअप को लेकर बड़ा बयान दिया है। बेन डकेट के मुताबिक भले ही भारतीय पिचों में स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा लाभ मिलता है लेकिन मेजबान के तेज गेंदबाजों को खेलना भी बहुत ही मुश्किल है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए