Evening News Headlines

जनवरी 2 – Evening News Headlines आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

(Photo Source: Twitter)
(Photo Source: Twitter)

1) AUS vs PAK 2023-24: फेयरवेल टेस्ट से पहले डेविड वार्नर की बैगी ग्रीन कैप हुई चोरी

Pakistan’s tour of Australia 2023-24, AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाने वाला तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच बाएं-हाथ के बल्लेबाज का इस प्रारूप में आखिरी मैच होगा। (पढ़ें पूरी खबर)

2) Ranji Trophy 2024: पृथ्वी शॉ को मुंबई टीम से बाहर का रास्ता दिखाते हुए MCA ने किया पहले दो मैचों के लिए टीम का ऐलान

Ranji Trophy 2024: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने 1 जनवरी को आगामी रणजी ट्रॉफी 2024 में अपने पहले दो मैचों के लिए टीम की घोषणा की। अनुभवी भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) बतौर कप्तान जारी रहेंगे, क्योंकि उन्हें बिहार और आंध्रा के खिलाफ आगामी रणजी ट्रॉफी 2024 मैचों के लिए मुंबई टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं पृथ्वी शॉ को यहां भी टीम में जगह नहीं मिली है। (पढ़ें पूरी खबर)

3) इंजमाम के भतीजे की हुई पाक टीम से छुट्टी, 21 साल के प्लेयर को मिलेगा तीसरे टेस्ट में डेब्यू करने का मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग XI की घोषणा कर दी है। इस प्लेइंग XI में शाहीन शाह अफरीदी को शामिल नहीं किया गया है। शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान के महत्वपूर्ण तेज गेंदबाजों में से एक है लेकिन वर्कलोड की वजह से उन्हें तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में आराम दिया गया है। वहीं इमाम उल हक को भी प्लेइंग XI से बाहर कर दिया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)

4) AUS v PAK: ऑस्ट्रेलिया एयरपोर्ट पर पाक टीम के डायरेक्टर को फ्लाइट में चढ़ने से रोका गया

पाकिस्तान अपनी मौजूदा सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पहले दो टेस्ट हारने के बाद, शान मसूद की अगुवाई वाली टीम आगामी मैच में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी। सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद पाकिस्तान इस मैच को जीतकर एक अच्छे नोट पर सीरीज को खत्म करना चाहेगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया की नजरें क्लीन स्वीप पर होंगी। (पढ़ें पूरी खबर)

5) AUS v PAK: ऑस्ट्रेलिया की नजरें क्लीन स्वीप पर, अंतिम टेस्ट मैच के लिए किया सबसे मजबूत प्लेइंग XI का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट के लिए बिना किसी बदलाव के प्लेइंग XI का ऐलान किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में रोमांचक बॉक्सिंग डे टेस्ट जीत के साथ सीरीज को अपने नाम किया और पाकिस्तान के खिलाफ अपनी लगभग दो दशक से चले आ रहे जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाया। (पढ़ें पूरी खबर)

6) प्यार की पारी को कैसे खेला जाता है, ये कोई केएल राहुल और अथिया शेट्टी से सीखे

समय-समय पर केएल राहुल और उनकी वाइफ अथिया शेट्टी की नई-नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आती रहती है, साथ ही फैन्स भी इस जोड़ी को काफी प्यार देते हैं। वहीं इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, जहां अथिया ने खास कैप्शन के साथ में खास तस्वीर पोस्ट की है और वो जमकर वायरल हो रही है। (पढ़ें पूरी खबर)

7) “जरूरी नहीं है कि वो स्पेशलिस्ट ओपनर ही हो”- डेविड वॉर्नर को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का हैरान करने वाला बयान

जब से डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है तब से लगातार इस बात को लेकर चर्चाएं हो रही है कि डेविड वॉर्नर की जगह कौन लेगा, खासकर टेस्ट क्रिकेट में। दरअसल मार्कस हैरिस को एशेज दौरे के लिए बुलाया गया था जबकि कैमरून बैनक्रॉफ्ट और मैट रेनशॉ दो अन्य विकल्प हैं। हालांकि इसको लेकर  पैट कमिंस ने कहा है कि जरूरी नहीं है कि वॉर्नर का रिप्लेसमेंट स्पेशलिस्ट ओपनर ही हो। (पढ़ें पूरी खबर)

8) अभ्यास के दौरान तो गेंद से नेट्स फाड़ देते हैं श्रेयस अय्यर, लेकिन मैदान पर खुद का दम निकल जाता है

श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया का सबसे स्टाइलिश बल्लेबाज कहा जाता है, वहीं 2023 का साल इस बल्लेबाज के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। साथ ही 2023 के आखिरी टेस्ट मैच में भी ये बल्लेबाज सुपर फ्लॉप रहा, लेकिन नए साल के साथ बल्लेबाजी का नया आगाज करने के लिए ये खिलाड़ी तैयार है और नेट्स में कड़ी मेहनत करने में लगा हुआ है। (पढ़ें पूरी खबर)

9) ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श के वेतन में होने जा रहा करोड़ों रुपये का इजाफा

मिचेल मार्श अपने करियर के दौरान एक वक्त पर चोटों से काफी परेशान थे। उन्हें लगातार समस्याओं का करना पड़ रहा था, लेकिन जब से उन्होंने एशेज से वापसी की है, तब से वह जबर्दस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। वह टीम के लिए लगातार खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऑलराउंडर ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी कमाल का प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। (पढ़ें पूरी खबर)

10) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच ‘हारने’ के लिए भी, खूब मेहनत कर रही है पाकिस्तान टीम

साल 2023 में पाकिस्तान टीम ने अपने प्रदर्शन से फैन्स को निराश ही किया है, जहां वर्ल्ड कप से लेकर टेस्ट क्रिकेट तक ये टीम सुपर फ्लॉप रही। ऐसे में अब नए साल का आगाज हो चुका है, वहीं पाक टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और आखिरी टेस्ट मैच के लिए टीम ने कड़ी तैयारी शुरू कर दी है। (पढ़ें पूरी खबर)

विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो

close whatsapp