Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

जनवरी 22- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Virat Kohli, AB de Villiers and Harry Brook. (Image Source: Getty Images)
Virat Kohli, AB de Villiers and Harry Brook. (Image Source: Getty Images)

1. हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड के भारत दौरे से अपना नाम वापस लिया

हैरी ब्रूक ने निजी कारणों से इंग्लैंड के भारत दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है। हैरी ब्रूक भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों टेस्ट सीरीज की शुरुआत में नहीं खेल पाएंगे, इसलिए ECB ने उनके प्रतिस्थापन के रूप में डैन लॉरेंस को टीम में शामिल किया है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम 25 जनवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले 22 जनवरी को हैदराबाद पहुंचने वाली थी, लेकिन ब्रूक अब टीम में शामिल नहीं होंगे क्योंकि वह यूएई में ट्रेनिंग कैंप से इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए हैं।

2. एबी डिविलियर्स ने अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा-सुपर ओवर विवाद पर बड़ा बयान दिया

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने कहा कि अगर कोई खिलाड़ी पहले सुपर ओवर में आउट हो जाता है, तो वह दोबारा बल्लेबाजी नहीं कर सकता। एबी डिविलियर्स ने यह भी कहा कि शायद रोहित शर्मा बेंगलुरु में अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी T20I मैच में ब्रॉडकास्टर्स की गलती के कारण दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने आए थे।

3. Sania Mirza and Shoaib Malik Divorce: कब हुआ था सानिया-शोएब का तलाक..? फैमिली की बातों ने किया बड़ा खुलासा

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अदाकारा सना जावेद से 19 जनवरी 2024 को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की। शोएब मलिक (Shoaib Malik) की तीसरी शादी इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। शोएब मलिक की तीसरी शादी पर फैंस ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं। अब इस बीच शोएब मलिक की दूसरी पत्नी व इंडियन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) की बहन अनम मिर्जा ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी चुप्पी तोड़ दी है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. Ranji Trophy 2024: Round 3, Day 3 Highlights: पॉइंट्स टेबल, स्कोरकार्ड और किसने बनाया क्या रिकॉर्ड, जानें सब कुछ यहां-

रणजी ट्रॉफी 5 जनवरी से भारत के अलग-अलग कोनों में शुरू हुआ था। घरेलू क्रिकेट के इस बड़े टूर्नामेंट में अपना शानदार खेल दिखाकर टीमें परचम लहराना चाहेगी। राउंड-3 के तीसरे दिन का खेल रोमांच से भरा हुआ था। चेतेश्वर पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20 हजार रन पूरे कर लिए हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले Virat Kohli को लेकर आकाश चोपड़ा द्वारा दिए इस बयान से शायद इंग्लैंड खुश ना हो

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है। आकाश चोपड़ा ने जो बयान कोहली को लेकर दिया है, उसे जानकर शायद इंग्लैंड क्रिकेट टीम खुश ना हो। आकाश का कोहली को लेकर कहना है कि विराट अब फैर फोर में वापिस आ चुके हैं। तो वहीं आपको इस टेस्ट सीरीज के बारे में बताएं तो पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी, गुरूवार से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ से पहले अनिल कुंबले पहुंचे लखनऊ, वेंकटेश प्रसाद ने अयोध्या से शेयर की तस्वीरें

पूरा देश इस वक्त राममय है और अयोध्या में श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोग राम नाम में डूबे हुए हैं। क्रिकेट जगत से भी कई हस्तियां राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा में 22 जनवरी को शामिल होंगे। वहीं इससे पहले भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले रविवार 21 जनवरी को लखनऊ पहुंचे। महान लेग स्पिनर 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. IND vs ENG: हैदराबाद टेस्ट मैच से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका..! Offline नहीं सिर्फ Online ही बिकेंगे टिकट

भारत और इंंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 25 जनवरी शुरू हो रही है। सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से 29 जनवरी तक राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) ने घोषणा की है कि मैच के टिकट केवल ऑनलाइन ही बेचे जाएंगे, क्योंकि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान ऑफलाइन टिकटों की बिक्री के चलते काला बाजारी हुआ था। जिन फैंस ने हैदराबाद टेस्ट मैच के लिए ऑनलाइन टिकट लिए हैं उन्हें 21 फरवरी को जिमखाना से प्रिटेंड टिकट लेने होंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. IND vs ENG: विराट अपने बेस्ट फॉर्म में वापस आ गए हैं….उनके रोकना मुश्किल होगा- इरफान पठान

भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली की सराहना की है। 25 जनवरी से शुरू होने वाली ये पांच मैचों की टेस्ट सीरीज, 11 मार्च तक खेली जाएगी। कोहली पूरे 2023 के दौरान शानदार लय में दिखे थे ऐसे में उनसे यहां भी एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. T20 World Cup 2024: ईशान किशन अभी भी टीम में जगह बनाने की रेस में, पंत का नाम भी चर्चा में- राहुल द्रविड़

ईशान किशन के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के दरवाजे अभी तक पूरी तरह से बंद नहीं हुए हैं। आपको बता दें, ईशान किशन को हाल में ही अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज के लिए किशन को नहीं चुना गया था। इससे पहले उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर ऑल फाॅर्मेट सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी। लेकिन अब ना सिर्फ ईशान किशन बल्कि चोटिल होने के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे ऋषभ पंत को लेकर टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का बड़ा बयान सामने आया है। द्रविड़ का कहना है कि दोनों ही खिलाड़ी को लेकर चर्चा जारी है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद सोमवार से करेगा ICC अवॉर्ड्स 2023 के विनर्स की घोषणा

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद सोमवार से ICC अवॉर्ड्स 2023 के विजेताओं की घोषणा करने जा रहा है। इसके लिए मतदान हुआ और जिसके बाद अवॉर्ड पाने वाले क्रिकेटरों का चयन किया गया है। इसमें दुनिया भर के मीडिया प्रतिनिधियों और प्रशंसकों ने पिछले कैलेंडर वर्ष से मेन्स और वुमेन्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के लिए मतदान किया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए