Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

जनवरी 23- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Shoaib Bashir, Ben Stokes and BBL. (Image Source: X)
Shoaib Bashir, Ben Stokes and BBL. (Image Source: X)

1. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे स्पिनर के रूप में हरभजन सिंह कुलदीप यादव को देखना चाहते हैं

भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली अपने ही घर में टेस्ट सीरीज में तीसरे स्पिनर के रूप में मेजबान टीम में कुलदीप यादव को चुना जाना चाहिए। बता दें, पिछले काफी समय से कई लोगों ने इसको लेकर अपना बयान दिया है कि कुलदीप यादव और अक्षर पटेल में किसको तीसरे स्पिनर के रूप में भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए? (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. IND vs ENG: ‘वो दोबारा कभी टेस्ट क्रिकेट….’- Ben Stokes के फिटनेस को लेकर माइकल वॉन ने दिया बड़ा बयान

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से 11 मार्च तक खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सायकल के तहत यह सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम है। बेन स्टोक्स (Ben Stokes) इस सीरीज में टीम के लिए शानदार खेल दिखाना चाहेंगे। लेकिन माइकल वॉन का मानना है कि बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. IND vs ENG: मुझे लगता है कि Ben Stokes अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं: ब्रैंडन मैकुलम

इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम को उम्मीद है कि टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) भारत के खिलाफ हैदराबाद में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। ब्रैंडन मैकुलम ने कहा कि बेन स्टोक्स ट्रेनिंग में फिट नजर आ रहे थे और वो अब बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आपको बता दें, बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के घुटने की सर्जरी हुई थी जिसकी वजह से उन्हें आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के कुछ मुकाबलों को भी मिस करना पड़ा था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. रणजी ट्रॉफी 2024: राउंड 3, जाने चौथे दिन के खेल के आंकड़ों और रिकॉर्ड के बारे में, साथ ही स्कोरकार्ड पर भी डाले नज़र

इस समय रणजी ट्रॉफी 2024 का तीसरा राउंड का खेल खेला जा रहा है। तीसरे राउंड के खेल के चौथे दिन कई खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। अभी तक इस टूर्नामेंट में कई बेहतरीन मैच खेले जा चुके हैं। आज हम आपको बताते हैं रणजी ट्रॉफी 2024 के तीसरे राउंड के चौथे दिन की हाइलाइट्स, अंक तालिका, क्रिकेट स्कोरबोर्ड, आंकड़े और रिकॉर्ड के बारे में। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. IND vs ENG 2024: Gus Atkinson ने टेस्ट डेब्यू से पहले ही टीम इंडिया को दी चेतावनी, कहा- “शार्ट और शार्प…”

भारत और इंग्लैंड 25 जनवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। भारत के खिलाफ 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन (Gus Atkinson) ने बड़ा बयान दिया है। आपको बता दें, गस एटकिंसन (Gus Atkinson) को भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. IND vs ENG 2024: शोएब बशीर को नहीं मिली भारत में एंट्री; कोच ब्रेंडन मैकुलम और ECB ने लगाई सरकार से मदद की गुहार

बेन स्टोक्स की अगुआई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) कल रात 21 जनवरी को हैदराबाद पहुंची, जहां वे आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मेजबान भारत का सामना करेंगे। हालांकि, 25 जनवरी से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) अपने युवा ऑफस्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) के बिना भारत पहुंची। दरअसल, समरसेट के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अनकैप्ड ऑफस्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) के माता-पिता पाकिस्तानी मूल के हैं, जिस कारण उनका वीजा क्लियर नहीं हो पाया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. इंग्लैंड टीम की तैयारियों को लेकर काफी चिंतित हैं एलिस्टर कुक, दिया डराने वाला बयान

भारत के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने कहा है कि बेन स्टोक्स की अगुआई वाली इग्लैंड क्रिकेट टीम ने इस सीरीज के लिए पर्याप्त तैयारी नहीं की है। यह टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होने वाली है। एलिस्टर कुक का यह भी मानना है कि इस तरह के कठिन दौरों पर अगर आपको सफल होना है तो आपको इसके लिए कुछ वार्म अप मैच खेलने की जरूरत होती है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. आईसीसी T20I टीम ऑफ द ईयर 2023 में रहा भारतीयों का दबदबा, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के खिलाड़ी रहे गुमशुदा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 22 जनवरी को आईसीसी मेंस T20I टीम ऑफ द ईयर 2023 (ICC Men’s T20I Team of the Year for 2023) का खुलासा किया, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को चुना गया है। साल 2023 की बेस्ट T20I XI में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा, क्योंकि चार खिलाड़ियों ने टीम में जगह बनाई है, जबकि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का एक भी खिलाड़ी इसमें जगह नहीं बना पाया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. BBL 2024: जोश ब्राउन ने खेली एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ पारी, इस खास उपलब्धि को भी किया अपने नाम

इस समय बिग बैश लीग 2024 का चैलेंजर मुकाबला ब्रिसबेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच क्वींसलैंड में खेला जा रहा है। ब्रिसबेन हीट ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 214 रन बनाए। ब्रिसबेन हीट की ओर से सलामी बल्लेबाज जोश ब्राउन ने 57 गेंदों में 10 चौके और 12 छक्कों की मदद से 140 रनों की तूफानी पारी खेली। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए