जनवरी 7- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।
अद्यतन - Jan 8, 2024 4:21 pm

1) MSD के हुक्का पीते हुए वायरल वीडियो के बाद जॉर्ज बेली के सनसनीखेज खुलासे ने मचाया हंगामा
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) क्रिकेटर जॉर्ज बेली (George Bailey) का साल 2018 का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां उन्होंने महान क्रिकेटर और CSK के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के स्मोकिंग पसंद करने के खुलासे के साथ-साथ आईपीएल में अपना अनुभव साझा किया था। (पढ़ें पूरी खबर)
2) सूर्यकुमार यादव को लगी एक और चोट, अब MI की बढ़ी परेशानी, IPL से हो सकते हैं बाहर
कल (7 जनवरी) बीसीसीआई की सीनियर मेन्स सेलेक्शन कमिटी ने अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी तीन मैचों की T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है। भारत के इस स्क्वॉड में हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और रुतुराज गायकवाड़ को जगह नहीं मिली। चूंकि ये सभी खिलाड़ी चोटिल हैं तो यह पहले से तय माना जा रहा था कि, इन प्लेयर्स को जगह नहीं मिलेगी। (पढ़ें पूरी खबर)
3) “मैं निश्चित रूप से आगामी रणजी मैचों में खेलूंगा”- रणजी ट्रॉफी में अपनी वापसी को लेकर बोले अजिंक्य रहाणे
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे घरेलू टीम, बिहार के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए पटना पहुंचे थे। हालांकि, अभ्यास सत्र के दौरान गर्दन में चोट लगने के कारण अनुभवी बल्लेबाज को बाहर बैठना पड़ा। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुभवी खिलाड़ी आगामी रणजी मैचों के लिए टीम में वापसी करेंगे। (पढ़ें पूरी खबर)
4) SA20 2024: MI केपटाउन को लगा बड़ा झटका, आगामी सीजन से बाहर हुए राशिद खान
SA20 2024: अफगानिस्तान के स्टार लेग-स्पिनर और MI केपटाउन के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) SA20 के आगामी सीजन से बाहर हो गए हैं, क्योंकि वह अभी भी पीठ की सर्जरी से उबर रहे हैं। राशिद खान (Rashid Khan) को 6 जनवरी को भारत के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम में शामिल किया गया था, लेकिन अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने कहा कि इस सीरीज में स्टार लेग-स्पिनर के खेलने की संभावना नहीं है। (पढ़ें पूरी खबर)
5) एबी डिविलियर्स ने ‘फाइटर’ डेविड वार्नर की तारीफ करते हुए CSA को लिया आड़े हाथ
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट से रिटायर होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत बड़े फाइटर हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
6) राजनीति की पिच पर मात्र 8 दिन ही टिक पाए अंबाती रायडू, खुद बताया इसे छोड़ने के पीछे का मुख्य कारण
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू आगामी ILT20 सीजन में MI अमीरात से खेलते हुए नजर आएंगे। यही वजह है कि उन्होंने युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) से हटने का फैसला लिया है। बता दें, अंबाती रायडू ने इस पार्टी में शामिल होने से सिर्फ 8 दिन बाद 6 जनवरी को अपने राजनीतिक सफर से संन्यास ले लिया है। (पढ़ें पूरी खबर)
7) भारत-इंग्लैंड टेस्ट से पहले ही पूर्व क्रिकेटर ने इंग्लिश मीडिया को लिया आड़े हाथ
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 25 जनवरी से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) शुरू होने वाली है। इंग्लैंड की टीम 22 जनवरी को भारत पहुंचेगी, इससे पहले भारतीय स्पिनर्स से निपटने के लिए वे यूएई में एक कैंप का आयोजन करेंगे। वहीं इंग्लिश टीम दौरे पर एक स्पेशलाइज्ड शेफ लेकर आएगी। इस बीच पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने मेहमान टीम पर कटाक्ष किया है और उनके मीडिया को ‘खेल में सबसे बड़ी रोना-धोने वाली मीडिया’ कहा है। (पढ़ें पूरी खबर)
8) लिमिटेड ओवर्स में दक्षिण अफ्रीका के सबसे खतरनाक बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट से लिया तत्काल प्रभाव से संन्यास
दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने आज यानी 8 जनवरी को एक प्रेस रिलीज जारी की है जिसमें बताया गया है कि हेनरिक क्लासेन टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
9) कैंडी क्रश नहीं यह गेम है एमएस धोनी का पसंदीदा, पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल
यूं तो महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन भारत के पूर्व कप्तान आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। अब उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पसंदीदा वीडियो गेम के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
10) Ranji Trophy 2024: राजस्थान रॉयल्स के लाडले रियान पराग एक बार छोटी टीम के खिलाफ शतक लगाकर बने हीरो
इस समय रणजी ट्रॉफी का 2024 संस्करण खेला जा रहा है। कुल 40 टीमों के बीच यह शानदार टूर्नामेंट खेला जा रहा है। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में छत्तीसगढ़ और असम के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में असम की ओर से टीम के कप्तान रियान पराग ने जबर्दस्त बल्लेबाजी की। (पढ़ें पूरी खबर)