वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल
अच्छा तो इसलिए जसप्रीत बुमराह एशिया कप छोड़कर गए हैं, Sanjana Ganesan ने स्पेशल गिफ्ट दिया है उनको
जसप्रीत बुमराह ने सोशल मीडिया पर दी एक बड़ी अपडेट।
अद्यतन - सितम्बर 4, 2023 12:09 अपराह्न

टीम इंडिया इस समय एशिया कप 2023 खेल रही है, वहीं इस टूर्नामेंट के लिए जसप्रीत बुमराह भी भारतीय टीम का हिस्सा है। लेकिन कल अचानक की बुमराह को लेकर एक बड़ी अपडेट आई थी, जिसके अनुसार बुमराह टीम का साथ छोड़कर लंका से सीधा मुंबई आ गए हैं और अब इसका कारण भी सामने आ गया है।
हाल ही में हुई है टीम इंडिया में वापसी
जी हां, जसप्रीत बुमराह की करीब 11 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है, जहां चोट के कारण ये खिलाड़ी काफी समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं था। बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज के जरिए टीम में वापसी की थी, साथ ही बुमराह इस सीरीज में कप्तान भी थे और भारतीय टीम ने इस सीरीज को अपने नाम भी किया था।
जसप्रीत बुमराह- Sanjana Ganesan के जीवन में खुशियों ने दी दस्तक
*जसप्रीत बुमराह ने सोशल मीडिया पर दी एक बड़ी अपडेट।
*बुमराह की वाइफ Sanjana Ganesan ने बेटे को दिया जन्म।
*तेज गेंदबाज ने बेटे की हाथ की तस्वीर की शेयर, लिखा प्यारा संदेश।
*बुमराह और उनकी वाइफ ने बेटे का नाम रखा है- Angad Jasprit Bumrah
जसप्रीत बुमराह और Sanjana Ganesa ने ये पोस्ट किया शेयर
टीम इंडिया आज खेलेगी एशिया कप 2023 में अपना दूसरा मैच
वहीं एशिया कप 2023 में टीम इंडिया आज अपना दूसरा मैच खेलेगी, जहां रोहित की टीम का सामना नेपाल से होगा। इससे पहले टीम इंडिया ने अपना पहला मैच पाकिस्ता के खिलाफ खेला था, लेकिन वो मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था और उसे रद्द करना पड़ा था। दूसरी ओर आज के मैच में भी बारिश के काफी ज्यादा आसार नजर आ रहे हैं, जिसके कारण टीम इंडिया की अंक गणित काफी ज्यादा बिगड़ सकती है। साथ ही आज के मैच में रोहित शर्मा टीम में कई बदलाव कर सकते हैं, अब खबर ये भी है कि केएल राहुल ने NCA में अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वो जल्द ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
ये तस्वीर बढ़ा रही है टेंशन
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो