World Cup 2023: Jhulan Goswami ने फैंस से टीम इंडिया को सपोर्ट करने का आग्रह किया, कहा- '2011 की कहानी हो सकती है रिपीट' - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023: Jhulan Goswami ने फैंस से टीम इंडिया को सपोर्ट करने का आग्रह किया, कहा- ‘2011 की कहानी हो सकती है रिपीट’

भारत ने आखिरी बार 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था।

Jhulan Goswami. (Image Source: Sportstar)
Jhulan Goswami. (Image Source: Sportstar)

आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी इस समय वर्ल्ड टूर पर है और इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी ने हाल ही में कोलकाता के मॉडर्न हाई स्कूल में अपनी शोभा बढ़ाई थी। भारतीय महिला क्रिकेट आइकन Jhulan Goswami ने 6 जुलाई को कोलकाता में 2023 वर्ल्ड कप ट्रॉफी टूर का गर्मजोशी से स्वागत किया।

महान पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी का स्वागत करते हुए भारत की जर्सी पहने हुए स्कूल के छात्रों के साथ बातचीत के दौरान उम्मीद जताई कि रोहित शर्मा की टीम इस बार खिताब जीतने में कामयाब होगी। उन्होंने 5 अक्टूबर से भारत में खेले जाने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का सपोर्ट करने के लिए सभी देशवासियों से आग्रह भी किया।

कृपया इस बार भी हमारे हीरोज को सपोर्ट करें: Jhulan Goswami

द वीक ने अनुसार, झूलन गोस्वामी ने इवेंट में कहा: “एक क्रिकेटर के लिए वनडे वर्ल्ड कप जीतना उसका सबसे बड़ा लक्ष्य होता है। यह एक सपने के सच होने जैसा है। जिस तरह एक एथलीट के लिए ओलंपिक सबसे बड़ा इवेंट होता है, ठीक उसी तरह वनडे वर्ल्ड कप एक क्रिकेटर के लिए उतना ही महत्व रखता है, क्योंकि यह हर चार साल में एक बार आता है। मुझे आज भी वह रोमांच और उत्साह याद है जब एमएस धोनी ने वो आइकोनिक छक्का लगाया था और हमने 28 साल बाद ट्रॉफी जीती थी।

क्या आपको याद है जब धोनी ने छक्का लगाया था और पूरे देश में जश्न में माहौल था? मुझे उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट टीम 19 नवंबर को अहमदाबाद में एक बार फिर वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतेगी। कृपया इस बार भी हमारे हीरोज को सपोर्ट करें। हार-जीत खेल का हिस्सा है। लेकिन वे हमेशा हमारे हीरो रहेंगे। इसलिए कृपया उनका सपोर्ट करें और उनके साथ खड़ा रहें।”

2011 में भारत ने जीता था आखिरी World Cup

आपको बता दें, भारत ने आखिरी बार 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था। टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका को मात देकर 28 साल बाद प्रतिष्ठित खिताब जीता था। इसके बाद भारत को 2019 वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मात झेलनी पड़ी थी।

यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें

close whatsapp