Ashes 2023: स्टीव स्मिथ को स्लेज करने के चक्कर में खुद का मजाक उड़वा बैठे जॉनी बेयरस्टो
तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए और उसकी कुल बढ़त 221 रनों की हो गई है।
अद्यतन - Jul 1, 2023 3:15 pm

लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे एशेज (Ashes) टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। उसने तीसरे दिन इंग्लैंड को जल्दी समेटने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए। और उसकी कुल बढ़त 221 रनों की हो गई है। अब इंग्लैंड को मैच में वापसी करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी।
तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम अपने स्कोर में सिर्फ 47 रन जोड़कर 6 विकेट गंवा बैठी और पूरी टीम 325 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इंग्लिश बल्लेबाजों ने गलत शॉट का चयन किया और उनके इस एप्रोच के लिए काफी आलोचना भी हुई।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भी इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को एग्रेसिव होते देखा गया, जब उन्होंने पहली पारी में शतक लगाने वाले स्मिथ पर स्लेज करने का प्रयास किया। वह स्मिथ के ध्यान को भटकाना चाहते थे, लेकिन बेयरस्टो इसमें कामयाब नहीं हो सके।
खुद का मजाक उड़वा बैठे बेयरस्टो
दरअसल, स्टीव स्मिथ गेंद खेलने के बाद क्रीज पर चहलकदमी कर रहे थे कि बेयरस्टो ने उन पर तंज कसा और कहा, मुझे लगता है कि आप ‘स्ट्रिक्टली ऑस्ट्रेलिया’ के अगले खिलाड़ी हैं। हालांकि, स्मिथ इस बात से अनजान थे ‘स्ट्रिक्टली ऑस्ट्रेलिया’ क्या होता है। उन्होंने जवाब दिया, वह क्या है?।
इसके बाद विकेटकीपर बेयरस्टो को स्मिथ को समझाना पड़ा कि यह ऑस्ट्रेलिया में काफी समय पहले ब्रॉडकास्ट किया जाने वाला डांस शो है। तब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा, मैंने सोचा नहीं था कि इसका यह मतलब होगा। घटना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ।
मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में स्टीव स्मिथ के 32वें टेस्ट शतक की बदौलत 416 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 325 रनों पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया को 91 रनों की बढ़त मिली। मजबूत बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर 2 विकेट पर 130 रन बना लिए हैं और उसकी बढ़त 221 रनों की हो चुकी है।