Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की इवनिंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

जुलाई 11- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

क्रिकेट की दुनिया में 11 जुलाई 2023 को घटित इन 10 खबरों के बारे में जानें विस्तार से।

Tilak Verma Harmanpreet Kaur Jonny Bairstow (Photo Source: Twitter)
Tilak Verma Harmanpreet Kaur Jonny Bairstow (Photo Source: Twitter)

1. आईसीसी टी-20 बल्लेबाजों की रैकिंग में टॉप-10 में पहुंची हरमनप्रीत कौर

आईसीसी ने मौजूदा महिला टी-20 रैकिंग जारी कर दी है। न्यूजीलैंड की स्टार खिलाड़ी सूजी बेट्स ने वापस से टॉप-5 में जगह बना ली है। वहीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर टॉप-10 बल्लेबाजों की सूची में शुमार हो गई है। तहिलया मैकग्राथ 784 रेटिंग अंकों के साथ पहले, बेथ मूनी 777 अंकों के साथ दूसरे और स्मृति मंधाना (728 अंकों) के साथ तीसरे पायदान पर हैं। वहीं सूजी बेट्स 677 अंकों के साथ पांचवें और हरमनप्रीत कौर 627 अंकों के साथ दसवें स्थान पर है।

2. क्या रोहित शर्मा हैं विराट कोहली से अच्छे कप्तान? अजिंक्य रहाणे के इस बयान से क्रिकेट जगत हैरान

वेस्टइंडीज और भारत के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा। इसी बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले अजिंक्य रहाणे ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर अजिंक्य रहाणे का कहना है कि वह सभी खिलाड़ियों को खेलने की बहुत आजादी देते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. Ashes 2023: मैं मैनचेस्टर टेस्ट में डेविड वॉर्नर को खेलते हुए देखना चाहता हूं: नासिर हुसैन

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 19 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर एशेज सीरीज में अब तक एक भी बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे हैं। डेविड तीसरे टेस्ट मैच में भी बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। जिसके बाद उन्हें प्लेइंग 11 से ड्रॉप करने की मांग तेज है। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व खिलाडी नासिर हुसैन का कहना है कि डेविड वॉर्नर को चौथे टेस्ट के प्लेइंग 11 में जगह जरूर मिलनी चाहिए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. 5 साल बाद फिर अपनी युवा फैन से मिली एलिसा हीली, दिया अपना Gloves और….

ब्रिटिश नागरिक होने के बावजूद एवी डेनियार ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की काफी बड़ी फैन हैं। महिला एशेज 2023 के तीसरे टी-20 मुकाबले में एवी डेनियार ऑस्ट्रेलिया टीम को जमकर चीयर कर रही थी। जैसे ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने एवी डेनियार को देखा वह उनसे मिलने आई और इस बार क्रिकेटर ने अपने साइन किए हुए Gloves अपनी युवा फैन को दिए और साथ ही नन्ही फैन को शुक्रिया भी कहा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. Ashes 2023: Mark Wood ने मैनचेस्टर टेस्ट के लिए कप्तान बेन स्टोक्स की मांग का किया खुलासा

एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने तीन विकेट से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 19 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने तीसरे टेस्ट मैच में शानदार खेल दिखाया। तीसरे टेस्ट में मार्क वुड ने 7 विकेट लिया, अब वह चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर हमला करने के लिए तैयार है। मार्क वुड ने चौथे एशेज टेस्ट से पहले खुलासा किया कि कप्तान बेन स्टोक्स ने उनसे पूछा कि वह मैनचेस्टर में ऑस्ट्रेलिया पर अपनी तूफानी गति से जोरदार हमला करने के लिए तैयार है? (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. PCB अपने खिलाड़ियों को सैलरी नहीं दे पा रहा, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आए दिन सुर्खियों में बना रहता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने क्रिकेटरों को सारी सुविधाएं देने का दावा करता है, लेकिन टेस्ट क्रिकेटर सामी असलम ने पाकिस्तान की घरेलू स्ट्रक्चर की आलोचना की है। सामी असलम का कहना है कि, अगर गवर्निंग बॉडी सख्त नहीं हुआ तो कई क्रिकेटर भविष्य के लिए देश छोड़ सकते हैं और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) जा सकते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. वेस्टइंडीज में टीम इंडिया कर रही है खास अभ्यास, वीडियो देख रह जाएंगे आप भी दंग!

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा। पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने तैयारी करनी शुरू कर दी है।  इसी बीच टीम इंडिया के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नया वीडियो पोस्ट किया गया है, जो काफी ज्यादा ही वायरल हो रहा है और इसमें भारतीय टीम खास तरह का अभ्यास करती हुई नजर आ रही है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. अफगानिस्तान टीम की खूब तारीफ कर रहे हैं आकाश चोपड़ा

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 142 रनों से जीत दर्ज की। अफगानिस्तान इस वक्त सीरीज में 2-0 से आगे हैं। इसी बीच क्रिकेट कमेंटटेटर आकाश चोपड़ा ने बांग्लादेश में वनडे सीरीज जीतने के लिए अफगानिस्तान की जमकर तारीफ की। उन्होंने टीम इंडिया को भी आड़े हाथ लिया, जो अपने पिछले दौरे पर बांग्लादेश को हराने में नाकाम रही थी।

9. तिलक वर्मा की तारीफ में बड़ी बात बोल गए ब्रैड हॉग

भारतीय युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने आईपीएल 2023 के इस सीजन में शानदार खेल दिखाया। जिसके चलते उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के टी-20 स्क्वॉड में जगह मिली है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रैड हॉग इस वक्त तिलक वर्मा की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। ब्रैड हॉग का कहना है कि वह तिलक वर्मा से काफी ज्यादा प्रभावित है। जिस तरह से तिलक ने विरोधी गेंदबाजों को पढ़ा है। उन्हें वह काफी ज्यादा पसंद आया है। ब्रैड हॉग को लगता है कि तिलक वर्मा हर स्थिति के लिए एक उपयुक्त व्यक्ति है।

10. Ashes 2023: बड़ी गलती कर रहा है इंग्लैंड! खराब फॉर्म के बावजूद इस खिलाड़ी को नहीं किया जाएगा प्लेइंग 11 से बाहर

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो एशेज सीरीज में अब तक बल्ले और विकेटकीपिंग में बुरी तरह फेल होते हुए नजर आए हैं। जिसके चलते ऐसी खबरें चल रही है कि जॉनी बेयरस्टो को चौथे टेस्ट मैच के प्लेइंग 11 से ड्रॉप किया जा सकता है। और बेन फोक्स को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है। लेकिन खराब फॉर्म के बावजूद इंग्लैंड एशेज के बाकी बचे दो टेस्ट मैचों में जॉनी बेयरस्टो को प्लेइंग 11 से बाहर नहीं करने वाला है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

 

 

close whatsapp