Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

जुलाई 11- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Nitish Rana, David Warner and MS Dhoni. (Image Source: BCCI/IPL/Twitter)
Nitish Rana, David Warner and MS Dhoni. (Image Source: BCCI/IPL/Twitter)

1. MS Dhoni ने बताया घर पर बॉस कौन है, उन्होंने वाइफ साक्षी को तमिल में कोई ‘बुरे शब्द’ नहीं सिखाए

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी अपनी कंपनी ‘धोनी एंटरटेनमेंट’ द्वारा निर्मित फिल्म ‘LGM’ के लॉन्च के लिए अपने पसंदीदा शहर चेन्नई लौटे, और अपने फैंस का एक बार फिर दिल जीत लिया। एमएस धोनी अपनी वाइफ साक्षी के साथ ‘LGM’ के ट्रेलर लॉन्च के लिए चेन्नई में पहुंचे थे। महान भारतीय क्रिकेटर ने लॉन्च के दौरान खुलासा किया कि उनके परिवार में ‘बॉस कौन है’?

एमएस धोनी ने मजेदार अंदाज में कहा: “आपमें से कितने लोग यहां शादी-शुदा हैं? तो आप सभी जानते हैं कि घर का बॉस कौन है। इसलिए जब मेरी वाइफ ने कहा कि हम एक फिल्म बनाएंगे, तो मैं चौंक गया और बन गई फिल्म। मेरी वाइफ ने कहा कि वह तमिल में बुरे शब्द जानती है, लेकिन मैंने उसे तमिल में कोई बुरे शब्द नहीं सिखाए क्योंकि मैं तमिल में कोई भी बुरे शब्द नहीं जानता। लेकिन, मैं अन्य भाषाओं में जानता हूं।”

2. ईडन गार्डन में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 मैचों की टिकट की कीमतों की हुई घोषणा

बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) ने कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन स्टेडियम में होने वाले आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 मैचों के लिए टिकट की कीमतों की घोषणा की, जिसमें सेमीफाइनल मैच भी शामिल है। बांग्लादेश बनाम क्वालीफायर 1 मैच: अपर टियर: 650 रुपये, D H ब्लॉक: 1000 रुपये, B C K L ब्लॉक: 1500 रुपये। इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान और बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान मैच: अपर टियर: 800 रुपये, D H ब्लॉक: 1200 रुपये, C K ब्लॉक: 2000 रुपये, B L ब्लॉक: 2200 रुपये। भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका और सेमीफाइनल मैच: अपर टियर: 900 रुपये, D H ब्लॉक: 1500 रुपये, C K ब्लॉक: 2500 रुपये, B L ब्लॉक: 3000 रुपये।

3. देवधर ट्रॉफी 2023 में नार्थ जोन की कप्तानी करेंगे नितीश राणा

नितीश राणा को आगामी देवधर ट्रॉफी 2023 के लिए नार्थ जोन टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, जो 24 जुलाई से पुडुचेरी में खेली जाएगी। ये रही नार्थ जोन की टीम: नितीश राणा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, एसजी रोहिल्ला, एस खजूरिया, मनदीप सिंह, हिमांशु राणा, विवरांत शर्मा, निशांत सिंधु, ऋषि धवन, युद्धवीर सिंह, संदीप शर्मा, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे। स्टैंडबाई प्लेयर्स: मयंक डागर, मयंक यादव, अर्सलान खान, शुभम अरोड़ा, युवराज सिंह, मनन वोहरा, आकिब नबी, शिवांक वशिष्ठ।

4. ECB से बिना किसी युद्ध के MLC इंग्लैंड के अधिक क्रिकेटर साइन करना चाहता है

मेजर लीग क्रिकेट (MLC) आयोजकों ने कहा है कि MLC और इंगलैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के बीच “कोई दुश्मनी नहीं” है, और वे उम्मीद कर रहे हैं कि इंग्लैंड के प्रमुख सीमित ओवरों के क्रिकेटर 2024 में लीग के दूसरे सीजन में हिस्सा लेंगे। उन्होंने यह बयान ECB ने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को MLC में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) नहीं देने की बात कहने के बाद दिया।

5. ‘वह एक नशे की तरह है…’- दीपक चाहर को लेकर ये कैसी बात बोल गए MS Dhoni

दीपक चाहर के बारे में खुलासा करते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि, वह एक नशे की तरह है और उनकी मौजूदगी और अनुपस्थिति दोनों ही आपको उनसे सवाल करने पर मजबूर कर देती है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. भारी आलोचनाओं के बीच रोहित शर्मा के समर्थन में उतरे हरभजन सिंह

पूर्व भारतीय ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के सपोर्ट में कहा कि सिर्फ कप्तान की आलोचना करना ठीक नहीं है, क्योंकि पूरी टीम का प्रदर्शन निराशाजनक था। ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत को मिली करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा की काफी आलोचना हुई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. देवधर ट्रॉफी 2023 में वेस्ट जोन के लिए खेलेंगे पृथ्वी शॉ और सरफराज खान

आगामी देवधर ट्रॉफी 2023 के लिए पृथ्वी शॉ और सरफराज खान को वेस्ट जोन के स्क्वॉड में शामिल किया गया है। ये रहा वेस्ट जोन का स्क्वॉड: प्रियांक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, हार्विक देसाई, हेत पटेल, सरफराज खान, अंकित बवाने, समर्थ व्यास, शिवम दुबे, अतीत सेठ, पार्थ भुट, शम्स मुलानी, अर्जन नागवासवाला, चिंतन गाजा, राजवर्धन हैंगरगेकर।

8. लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जस्टिन लैंगर को नियुक्त किया मुख्य कोच

लखनऊ सुपर जायंट्स ने कथित तौर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व मुख्य कोच और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जस्टिन लैंगर को अपना मुख्य कोच किया है। हालांकि, अब तक जस्टिन लैंगर और लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इस नियुक्ति की शतप्रतिशत संभावना है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. क्या एशेज 2023 के बाद ही डेविड वार्नर ले लेंगे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास?

डेविड वार्नर की पत्नी कैंडिस वार्नर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिसे देख तमाम लोग हैरान रह गए हैं, क्योंकि यह पोस्ट अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी के रिटायरमेंट की ओर संकेत दे रही है। इस पोस्ट को देख कर लग रहा है जारी एशेज 2023 डेविड वार्नर का आखिरी टेस्ट असाइनमेंट है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. 4 साल बाद काउंटी चैंपियनशिप में ग्लेन मैक्सवेल की वापसी, वारविकशायर के लिए मैदान में उतरेंगे

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल काउंटी चैंपियनशिप में 4 साल बाद वापसी कर रहे हैं। वह कैंटरबरी में वारविकशायर के लिए केंट के खिलाफ खेल रहे हैं। टी-20 ब्लास्ट में बर्मिंघम बेयर्स के लिए मैक्सवेल खेलें, लेकिन उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp