जुलाई 15 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट की दुनिया से
इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।
अद्यतन - जुलाई 15, 2024 9:47 पूर्वाह्न
1) भारत ने जिम्बाब्वे को 5वें मैच में 42 रनों से हराया, शुभमन गिल की कप्तानी में 4-1 से जीती सीरीज
भारत ने जिम्बाब्वे को पांचवें टी20 मैच में 42 रनों से हराया। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी20 सरीज 4-1 से जीती। रविवार को हरारे में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 167 रन बनाए। इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 18.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी। भारत की ओर से मुकेश कुमार ने चार विकेट झटके। पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच जिम्बाब्वे ने जीता था, इसके बाद भारत ने लगातार चार मैच जीते और सीरीज 4-1 से अपने नाम की।
2) टी20 फॉर्मेट में संजू सैमसन ने अपने नाम किया यह शानदार रिकॉर्ड
14 जुलाई को जिंबाब्वे और भारत के बीच हरारे क्रिकेट स्टेडियम में पांचवा और अंतिम टी20 मैच खेला गया, जिसको भारत ने 42 रनों से अपने नाम किया। हालांकि इस मैच के दौरान भारतीय टीम के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने एक शानदार उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 300 छक्के पूरे किए। बता दें, अंतिम टी20 में 45 गेंदों में एक चौके और चार छक्कों की मदद से 58 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।
3) रिंकू सिंह ने बैटिंग करने के चक्कर में कराया शिवम दुबे को रन आउट! वीडियो में देखें फिर दुबे का रिएक्शन
भारत और जिम्बाब्वे के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के पांचवें मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद संजू सैमसन के अर्धशतक की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन बनाए। इस मैच में शिवम दुबे अच्छी लय में नजर आ रहे थे। लेकिन 20वें ओवर की पहली गेंद पर वह रिंकू सिंह की वजह से रन आउट हो गए। दरअसल, रिंकू सिंह क्रीज पर थे और उन्होंने शॉट खेला। शिवम दुबे रन लेने के लिए दौड़े और क्रीज तक पहुंच भी गए थे, लेकिन रिंकू सिंह ने रन लेने से मन किया और वह वापस नॉन-स्ट्राइकर एंड पर भागे। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और वह रन आउट कर दिए गए।
4) WCL जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने खास अंदाज में मनाया जश्न, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे लोट-पोट
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का फाइनल मैच में इंडिया ने पांच विकेट से जीत हासिल कर, खिताब को अपने नाम किया। दूसरी ओर इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें इंडिया चैंपियंस व पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना नजर आ रहे हैं। बता दें कि वायरल वीडियो में पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद, तीनों ही पूर्व क्रिकेटर को फेमस तौबा-तौबा गाने पर लंगड़ाने के साथ थिरकते हुए देखा जा सकता है।
5) Anant-Radhika को धोनी ने दिया खास अंदाज में आशीर्वाद, तस्वीर शेयर कर माही ने कपल के लिए लिखी मन की बात
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के सेरेमनी में हिस्सा लिया था। महेंद्र सिंह धोनी ने आज यानी 14 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को सोशल मीडिया के जरिए उनकी शादी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी। धोनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें वो राधिका मर्चेंट के गले मिल रहे हैं और दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे है।
6) WCL 2024 Final: इंडिया चैंपियंस की खिताबी जीत के बाद इरफान पठान ने युसूफ पठान को गोदी में उठाया, देखें वीडियो
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का फाइनल मैच कल 13 जुलाई, शनिवार को पाकिस्तान चैंपियंस और इंडिया चैंपियंस के बीच खेला गया। बता दें कि बर्मिंघम के एजबस्टन में खेले गए इस मैच में इंडिया चैंपियंस ने 5 विकेट से जीत हासिल कर, खिताब को अपने नाम किया। बता दें कि मैच खत्म होने के बाद इरफान पठान बड़े भाई यूसुफ पठान को गोदी में उठाते हुए नजर आए हैं, जिसकी वीडियो देखते ही देखते कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
7) इन दिनों पूरी मौज काट रहे हैं Shreyas Iyer, गंभीर करवाने वाले हैं उनकी टीम इंडिया में वापसी
एक गलती के कारण Shreyas Iyer और ईशान किशन की टीम इंडिया से छुट्टी हो गई थी, साथ ही दोनों को इंटरनेशन क्रिकेट खेले काफी समय हो गया है। दूसरी ओर गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बन गए हैं, जिसके बाद अय्यर की वापसी पक्की लग रही है और इस खिलाड़ी की खुशी सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है।
8) युवराज सिंह ने चुनी अपनी ऑल टाइम बेस्ट इलेवन, एमएस धोनी को नहीं किया शामिल
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट इलेवन चुनी है। हालांकि, उन्होंने जो टीम चुनी उसमें एमएस धोनी को शामिल नहीं किया है, उनकी जगह एडम गिलक्रिस्ट को शामिल किया है। इसके अलावा इस बेस्ट इलेवन में इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटाफ को भी जगह दी है। दिलचस्प बात ये है कि युवी ने अपनी इलेवन में खुद को शामिल नहीं किया। जब उनसे यह पूछा गया कि टीम में 12वां खिलाड़ी कौन होगा?, तो उन्होंने अपना नाम लिया
सचिन तेंदुलकर (भारत), रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया), रोहित शर्मा (भारत), विराट कोहली (भारत), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया), शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया), मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका), ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया), वसीम अकरम (पाकिस्तान), एंड्रयू फ्लिंटॉफ (इंग्लैंड)
9) अपनी हद पार करते हुए फैन्स ने फिर किया Yuzvendra Chahal को Troll, पोस्ट पर कमेंट कर लिखा…
स्पिन गेंदबाज Yuzvendra Chahal का नाम उन खिलाड़ियों की लिस्ट में आता है, जो सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव हैं। इस बीच स्पिन गेंदबाज को काफी बार इंस्टाग्राम पर हद से ज्यादा Troll भी किया जाता है, कुछ फैन्स तो उनकी वाइफ के लिए भी काफी कुछ लिखते हैं और ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला है।
10) Shikhar Dhawan का मिठाई खिलाने का तरीका थोड़ा कैजुअल है, आज-कल कुछ भी पोस्ट कर रहे हैं
सोशल मीडिया पर फैन्स को Shikhar Dhawan की कॉमेडी काफी पसंद आती है, जहां इंस्टा रील्स के जरिए ये खिलाड़ी अपने फैन्स का मनोरंजन करता रहता है। साथ ही धवन सोशल मीडिया का हर Trend फॉलो करते हैं, इस कड़ी में अब उनकी एक नई रील वीडियो काफी वायरल हो रही है।