केविन पीटरसन ने IPL 2022 सीजन की अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन टीम का किया ऐलान - क्रिकट्रैकर हिंदी

केविन पीटरसन ने IPL 2022 सीजन की अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन टीम का किया ऐलान

हार्दिक पांड्या ने इस सीजन में 487 रन बनाए थे और 8 विकेट अपने नाम किए।

Rishabh Pant’s behaviour was more concerning to me than the umpire’s call: Kevin Pietersen (Photo by Stu Forster/Getty Images)
Rishabh Pant’s behaviour was more concerning to me than the umpire’s call: Kevin Pietersen (Photo by Stu Forster/Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में अपना पहला सीजन खेली गुजरात टाइटंस (GT) ने पहले ही संस्करण में IPL ट्रॉफी अपने नाम की। उन्होंने 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से मात दी।

इस जीत के हीरो रहे कप्तान हार्दिक पांड्या जिन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए राजस्थान टीम के तीन विकेट चटकाए और फिर बल्लेबाजी में 34 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

इसी के साथ इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए इस सीजन की अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI टीम चुनी। इस टीम में हार्दिक पांड्या के अलावा पांच और भारतीय खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है। केविन पीटरसन का मानना है कि हार्दिक पांड्या ने इस सीजन काफी बेहतरीन कप्तानी की है।

हार्दिक पांड्या ने इस सीजन में 487 रन बनाए थे और 8 विकेट अपने नाम किए थे। उनकी कप्तानी में पहले गुजरात लीग मुकाबलों के खत्म होने के बाद अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज रही थी और फिर क्वालिफायर-1 जीतकर फाइनल की ट्रॉफी भी अपने नाम की थी।

ये हैं केविन पीटरसन की इस सीजन की IPL टीम

केविन पीटरसन ने अपनी इस सीजन की आईपीएल टीम में हार्दिक पांड्या के साथ जोस बटलर, रविचंद्रन अश्विन और जोश हेजलवुड को भी अपनी टीम में शामिल किया है। पीटरसन ने ओपनर के तौर पर जॉस बटलर और क्विंटन डिकॉक को अपनी टीम में शामिल किया है। बता दें, बटलर इस सीजन के ऑरेंज कैप विजेता रहे थे और उन्होंने 863 रन बनाए थे। वहीं डिकॉक ने LSG के लिए खेलते हुए 508 रन बनाए थे जिसमें एक शतक भी शामिल था।

इसके बाद उन्होंने टीम में केएल राहुल को शामिल किया जिन्होंने इस सीजन में 616 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप की दौड़ में दूसरे स्थान पर रहे थे। इस टीम में गुजरात टीम के ताबड़तोड़ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेविड मिलर को भी जगह मिली है। मिलर ने इस सीजन में गुजरात के लिए धमाकेदार बल्लेबाजी की थी और उन्होंने इस सीजन में 481 रन बनाए थे।

इस टीम में लियाम लिविंगस्टोन को भी जगह मिली है जिन्होंने इस सीजन में पंजाब की ओर से खेलते हुए 437 रन बनाए थे और 6 विकेट हासिल किए थे। गेंदबाजों की बात की जाए तो पीटरसन ने रविचंद्रन अश्विन को अपनी टीम में शामिल किया है जिन्होंने इस सीजन में 12 विकेट लिए थे और 191 रन भी बनाए थे।

इसके बाद राहुल तेवतिया को टीम में जगह दी गई है। उन्होंने गुजरात के लिए इस सीजन में 217 रन बनाए थे। SRH के तेज गेंदबाज उमरान मलिक जिन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है और साथ ही इस सीजन में 22 विकेट लिए हैं उनको भी इस टीम में जगह मिली है। पर्पल कैप विजेता युजवेंद्र चहल जिन्होंने इस सीजन में 27 विकेट लिए थे केविन पीटरसन ने उनको मुख्य स्पिनर के तौर में जगह दी है।

केविन पीटरसन XI:

जॉस बटलर, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, लियाम लिविंगस्टोन, रविचंद्रन अश्विन, राहुल तेवतिया, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, जोश हेजलवुड।

close whatsapp