KKR टीम के इन 2 खिलाड़ियों को यूएई रवाना होने से पहले NCA में देना होगा अपना फिटनेस टेस्ट - क्रिकट्रैकर हिंदी

KKR टीम के इन 2 खिलाड़ियों को यूएई रवाना होने से पहले NCA में देना होगा अपना फिटनेस टेस्ट

चक्रवर्ती और नागरकोटी इससे पहले पहले भी अनफिट होने के चलते कुछ मैचों से बाहर हो चुके हैं।

Varun Chakravarthy. (Photo Source: IPL/BCCI)
Varun Chakravarthy. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के दूसरे फेज को शुरू होने में अब सिर्फ 1 महीने का समय बचा है और इसी कारण कई टीमों ने यूएई पहुंचना भी शुरू कर दिया है। 19 सितंबर से इस IPL सीजन के बाकी बचे मैच खेले जाएंगे। वहीं पहले फेज में यदि टीमों के प्रदर्शन पर बात की जाए तो उसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए काफी खराब रहा था।

टीम अपने 7 मैचों में सिर्फ 2 में ही जीत हासिल कर सकी थी जिसके चलते 2 बार की IPL विजेता टीम अभी अंक तालिका में 7वें स्थान पर मौजूद है। यदि यूएई के बाकी बचे 7 मैचों में KKR की टीम इस प्रदर्शन को नहीं सुधारती है, तो वह प्लेऑफ में पहुंचने की रेस से बाहर हो जाएगी। वहीं, अब टीम के लिए दूसरे फेज के शुरू होने से पहले एक और मुसीबत खड़ी हो गई है।

टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी को अपनी फिटनेस साबित करने के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में टेस्ट देना होगा जिसे पास करने के बाद ही वह यूएई के लिए रवाना हो सकेंगे। ये दोनों खिलाड़ी पहले भी कई बार चोट के चलते टीम से बाहर रह चुके हैं।

NCA में साबित करनी होगी फिटनेस

इनसाइड स्पोर्ट में छपी खबर के अनुसार, वरुण चक्रवर्ती और कमलेश नागरकोटी को NCA में रिहैब के साथ अपनी फिटनेस को भी साबित करना होगा। यदि NCA उन्हें फिट घोषित कर देती है, तो वह यूएई जाकर के लिए खेल सकते हैं। जहां कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के अधिकतर खिलाड़ी यूएई पहुंच चुके हैं, वहीं शुभमन गिल अभी भी NCA में ट्रेनिंग कर रहे हैं।

हालांकि, KKR को यह खुशखबरी जरूर मिली कि शुभमन गिल पूरी तरह से फिट हैं और वह यूएई में होने वाले दूसरे फेज में टीम का हिस्सा रहेंगे। गिल को इंग्लैंड के दौरे के दौरान हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के दौरान पैर में चोट लगने की वजह से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद से वह देश वापस आकर लगातार अपनी फिटनेस को लेकर काम कर रहे थे।

close whatsapp