शहीद सैन्य जवानों के बाद ट्वीट कर गुस्से का शिकर हुए कोहली का आया अब नया ट्वीट
अद्यतन - Feb 15, 2019 11:56 am

जम्मू- कश्मीर में भारत के लिए बृहस्पतिवार का दिन काफी खराब रहा। जब कश्मीर में सीआरपीएफ जवानों की सैन्य गाड़ी पर आतंकियों ने हमला कर दिया। सेना के जवानों पर हुए इस हमले के बाद पूरा देश हिल गया है। भारतीय सेना पर हुए इस हमले को देश में अब तक का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है।
मीडिया रिर्पोट्स के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के पुलवामा ज़िले में लेथपोरा के पास श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर चरमपंथियों ने आईईडी धमाका कर सीआरपीएफ़ के काफिले को निशाना बनाया है। इस हमले में 37 जवान मारे गए और कई घायल हैं।
सीआरपीएफ ने शुक्रवार सुबह तक 37 जवानों के मारे जाने की पुष्टि की है। इस हमले के बाद जहां टीम इंडिया के क्रिकेटर विराट कोहली ट्विटर पर निजी कंपनी के लिए ट्वीट करने पर काफी ट्रोल हुए तो वहीं टीम इंडिया के अन्य क्रिकेटरों ने सेना पर हुए इस हमले पर भारी दुख व्यक्त किया था।
कोहली को डिलीट करना पड़ा था ट्वीट

विराट कोहली को हमले के तुरंत बाद एक निजी कंपनी के लिए ट्वीट करना काफी भारी पड़ा था। लोगों ने तो यहां तक कहा था कि पैसा ही सबकुछ नहीं होता विराट। इसके बाद लोगों ने कोहली के ट्वीट पर काफी गुस्सा जाहिर किया था। ट्विटर पर लोगों ने कोहली के ट्वीट पर काफी गुस्सा जाहिर करते हुए उनकी काफी खिंचाई की थी। लोगों ने कोहली को काफी खरी- खरी सुनाई थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी कप्तान विराट कोहली को लोगों के गुस्सा सहन करना पड़ा था। आनन फानन में कोहली ने विवादित ट्वीट को अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया था।
विराट कोहली ने किया अब नया ट्वीट
I'm shocked after hearing about the attack in Pulwama, heartfelt condolences to the martyred soldiers & prayers for the speedy recovery of the injured jawaans.
— Virat Kohli (@imVkohli) February 15, 2019
विराट कोहली ने अब नया ट्वीट करते हुए जम्मू- कश्मीर में हुए आतंकी हमले में गहरा दुख व्यक्त किया है। कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “ जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में हमले की खबर सुनकर वह चकित हैं। हमले में मारे गए शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देता हूं, हमले में घायल जवानों की सेहत में जल्द सुधार के लिए जल्द कामना करता हूं”। कोहली के इस ट्वीट के बाद उनके इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। कोहली ने पुराना ट्वीट डिलीट कर नया ट्वीट किया है। जिससे काफी लोगों का विराट कोहली के ट्वीट के प्रति गुस्सा शांत हो गया होगा।