‘हम काफी रिलेक्स हैं’- भारतीय वनडे टीम में जगह को लेकर युजवेंद्र चहल को लेकर बोले कुलदीप यादव
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में कुलदीप ने 4 विकेट चटकाए
अद्यतन - Jul 28, 2023 12:31 pm

2019 वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी लिमिटेड ओवर फाॅर्मेट में कमाल का प्रदर्शन कर रही थी। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमिफाइनल में मिली हार के बाद के बाद, मैनेजमेंट द्वारा काफी बदलाव किए गए।
रवींद्र जडेजा की मौजूदगी में टीम मैनेजमेंट सिर्फ एक ही कलाई का गेंदबाज खिलाने लगा। साथ ही वर्ल्ड कप 2019 के बाद बहुत ही कम मौके ऐसे आए, जब युजवेंद्र चहल और कुलदीव यादव ने एक साथ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेला हो।
तो वहीं आपको बता दें कि भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे पर जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम मैनेजमेंट ने चहल की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया, और पहले वनडे मैच में 4 विकेट निकालकर कुलदीप ने अपनी दावेदारी को और मजबूत किया।
जैसा कि मालूम है कि वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में बहुत ही कम समय बचा है, और इससे पहले भारतीय वनडे क्रिकेट टीम में अपनी जगह को लेकर कुलदीप यादव ने युजवेंद्र चहल से मिलने वाले कंपटीशन को लेकर बड़ा बयान दिया है।
चहल को लेकर कुलदीप ने कही ये बड़ी बात
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच के बाद कुलदीप यादव ने ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक खबर के अनुसार कहा- हम काफी रिलेक्स हैं। हमारे लिए टीम संयोजन काफी मायने रखता है। कभी वो खेलता है कभी मैं खेलता हूं। यह बहुत ही सामान्य बात है।
कुलदीप ने आगे कहा- जब मैं खेलता हूं तो वह मेरी बहुत मदद करता है, वह बताता है मैं और क्या बेहतर कर सकता हूं। वह (चहल) हमेशा चाहता है कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूं। और जब वह खेलता है तो मैं भी ऐसा ही करता हूं, ताकि टीम के लिए वह अच्छा प्रदर्शन कर सके। शायद यह कुल्चा की जोड़ी के कारण है, हम एक दूसरे का समर्थन करते हैं।