मार्टिन गुप्टिल के शतक से खुश हुई उनकी पत्नी मैकगोल्डरिक, किया ये काम - क्रिकट्रैकर हिंदी

मार्टिन गुप्टिल के शतक से खुश हुई उनकी पत्नी मैकगोल्डरिक, किया ये काम

Guptil with his wife (Twitter)

न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल का नाम किसी भी क्रिकेट फैंस के लिए अंजान नहीं है। मार्टिन गुप्टिल अपनी फायरब्रांड बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि मार्टिन गुप्तिल का नाम विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वालों में शामिल है। लेकिन कुछ समय से वह अपनी फार्म में नहीं हैं। भारत के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के चार मैचों में मात्र 37 रन ही बनाये हैं और पांचवें मैच में खेल नहीं पाए थे।

बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोंक कर पाया आत्मविश्वास

32 वर्षीय बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने मौजूदा समय में चल रही बांग्लादेश के साथ तीन मैचों की सीरीज में पहले मैच में शतक बनाकर अपनी टीम को जिता दिया। यह मैच नेपियर के मैक्लीन पार्क में खेला गया था। काफी दिनों के बाद शतक बनाने से मार्टिन गुप्टिल आत्मविश्वास लौट आया होगा।

धुंआधार बैटिंग कर बनाया इस तरह से शतक

मार्टिन गुप्टिल ने 103 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस मैच में वह 116 गेंदों में 117 रन बनाकर नाटआउट रहे। गुप्तिल ने इस शतक को बनाने के लिए चार चौके और चार सिक्स लगाये। उन्होंने अपने जानदार शॉट्स से 40 रन खड़े खड़े ही बना लिया बाकी रनों में उन्होंने भागदौड़ करके मेहनत की। उन्हें मैन आफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया।

किसी और ने नहीं पत्नी ने लिया गुप्तिल का इंटरव्यू

आकलैंड में जन्मे मार्टिन गुप्टिल को जब प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार मिला तो उन्हें उस समय दोहरी खुशी मिली जब उनका इंटरव्यू लेने वाली कोई और नहीं बल्कि उनकी पत्नी लाउरा मैक्गोल्डरिक ही थीं।

मार्टिन गुप्तिल के लिए उस समय खुशी का क्षण था

मार्टिन गुप्टिल के लिए उस समय खुशी का क्षण था जब वह अपने बैट से बांग्लादेश के बॉलरों की गेंदों की अच्छी तरह से खबर ले रहे थे। न्यूजीलैंड की शुरुआत बहुत खराब थी और 10रनों पर उसके चार विकेट गिर गये थे उस समय गुप्टिल ने कमान संभाली और टीम को संकट से हीं नहीं निकाला बल्कि जीत दिला कर टीम को 1-0 की बढ़त भी दिला दी।

काम मुश्किल था लेकिन आसानी से पूरा हो गया

मार्टिन गुप्टिल ने अपने इंटरव्यू में बताया कि जिस समय हम क्रीज पर बैटिंग करने के लिए उतरे उस समय यह काम बहुत मुश्किल लग रहा था लेकिन जब बल्ला चला तो सारा काम आसानी से पूरा हो गया।

शादी से पूर्व की ये है मार्टिन की प्रेम कहानी

मार्टिन और लाउरा दोनों एक क्रिकेट शो में 2013 में मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच लगभग एक साल तक प्रेम प्रसंग चलता रहा। एक साल बाद दोनों ने धूमधाम से शादी की। इस शादी समारोह में देश-विदेश के 200 मेहमानों ने शिरकत की थी।

close whatsapp