सलमान अली आघा का बड़ा बयान, कहा बाबर आजम को अकेला छोड़ो और बल्लेबाजी करने दो
कप्तान ने मीडिया से अपील की, कहा - टीम में बाबर के अलावा भी 14 खिलाड़ी हैं, बिग बैश का प्रदर्शन मायने नहीं रखता
अद्यतन - Jan 29, 2026 7:29 pm

पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने मीडिया से अपील की है कि बाबर आजम को लेकर सवाल करना बंद करें और उन्हें शांतिपूर्वक बल्लेबाजी करने दें। यह बयान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20I मैच से पहले दिया। बाबर हाल ही में बिग बैश लीग (BBL) में खराब प्रदर्शन के कारण सुर्खियों में रहे।
बाबर को पाकिस्तान की T20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने को लेकर फैंस और विशेषज्ञों ने आलोचना की थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सलमान अली आघा ने कहा कि उन्हें बार-बार बाबर को लेकर सवालों से परेशानी हो रही है।
उन्होंने याद दिलाया कि टीम में बाबर के अलावा और भी 14 खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा, मेरी सिर्फ यह इच्छा है कि एक दिन मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में आऊँ और बाबर के बारे में कोई सवाल न पूछा जाए। टीम में 14 और खिलाड़ी हैं, उनके बारे में भी सोचो, उनके बारे में भी बात करो।
सलमान ने बाबर को समर्थन दिया, पाकिस्तान T20I सीरीज में वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटा
सलमान ने बाबर की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखा गया है। उन्होंने कहा, बिग बैश में हो सकता है कि बाबर की उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं हुआ हो, लेकिन हमारे लिए वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका रोल बहुत अच्छा निभा रहे हैं, बस यही मेरे लिए महत्वपूर्ण है। बिग बैश की बात अब मायने नहीं रखती।
पाकिस्तान की टीम के लिए यह T20I सीरीज वर्ल्ड कप से पहले आखिरी तैयारी के रूप में देखी जा रही है। हालांकि, यह अभी तय नहीं है कि पाकिस्तान को अगले महीने शुरू होने वाले T20 वर्ल्ड कप में भाग लेने की सरकार से अनुमति मिलेगी या नहीं। PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात के बाद कहा कि सभी विकल्प खुले हैं और अंतिम फैसला शुक्रवार या अगले सोमवार तक लिया जाएगा।
वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें सिर्फ एक बदलाव है – तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर को वर्ल्ड कप से बाहर रखा गया है, लेकिन वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया की टीम, जो मिशेल मार्श की कप्तानी में है, कई अनुभवी खिलाड़ियों के बिना लाहौर पहुंची है। पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड और नाथन एलिस को चोटों से पूरी तरह उबरने के लिए आराम दिया गया है।