ACB के सीईओ हामिद शेनवारी ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की तैयारियों पर दी बड़ी अपडेट
टी-20 वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से यूएई और ओमान में खेला जाएगा।
अद्यतन - अगस्त 28, 2021 10:03 अपराह्न

अक्टूबर में होने वाले ICC टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। ACB के सीईओ हामिद शेनवारी के मुताबिक, वर्ल्ड कप में जाने से पहले टीम के खिलाड़ियों के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO हामिद शेनवारी ने अफ़गान क्रिकेट टीम के टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लिए कतार या अबू धाबी में कैंप का आयोजन करवाने का विचार कर रहे हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अफगानिस्तान की टीम इन दो जगहों पर अपनी तैयारी करेगी। अफ़गनिस्तान और पाकिस्तान के बीच होने वाली सीरीज रद्द होने के बाद टीम के पास वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए काफी कम समय बचा हुआ है। हालांकि, एसीबी के सीईओ शेनवारी को उम्मीद है कि उनकी टीम टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के साथ एक त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी।
वर्ल्ड कप से पहले अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला खेलेगी
इसको लेकर हामिद शेनवारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ” हमें इस महीने पाकिस्तान के साथ श्रीलंका में त्रिकोणीय श्रृंखला खेलनी थी लेकिन फ्लाइट्स की कमी होने के कारण अब इसे 2022 में खेला जाएगा। हम हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला खेलने वाले हैं और हमारी टीम इसके किए तैयारी भी कर रही है “
वर्ल्ड कप के सवाल को लेकर हामिद शेनवारी ने कहा कि “वर्ल्ड कप एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और टीम उसमें वन ऑफ द फेवरेट टीम है। त्रिकोणीय सीरीज के बाद अगर समय मिलता है तो वर्ल्ड कप के लिए हम कैंप लगाने की कोशिश करेंगे।”
ACB के CEO हामिद शेनवारी को उम्मीद है कि वर्ल्ड कप से पहले अबूधाबी या कतार में इस कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर शेनवारी ने कहा कि “इसका निर्णय लिया जाएगा क्योंकि ये महामारी का साल है और इसी वजह से वर्ल्ड कप का आयोजन भी यूएई में किया जा रहा है। हम कोशिश करेंगे कि वर्ल्ड कप से पहले इस कैंप का आयोजन अबू धाबी और कतार में करवा सकें।”