मध्यप्रदेश सरकार ने आवेश खान को दिया बड़ा अवॉर्ड, एशियन गेम्स में अब तहलका मचाएगा यह खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

मध्यप्रदेश सरकार ने आवेश खान को दिया बड़ा अवॉर्ड, एशियन गेम्स में अब तहलका मचाएगा यह खिलाड़ी

आवेश खान जल्द ही एशियन गेम्स 2023 में नजर आएंगे।

Avesh Khan (Photo Source: Avesh Khan/Instagram)
Avesh Khan (Photo Source: Avesh Khan/Instagram)

Avesh Khan: एशिया कप 2023 फाइनल में श्रीलंका को मात देकर टीम इंडिया ने 8वीं बार खिताब अपने नाम किया है। इस जीत के साथ टीम टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम बन गई है। एशिया कप के बाद सीनियर टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आएगी, वहीं दूसरी भारतीय टीम एशियन गेम्स 2023 का हिस्सा बनेगी।

ऋतुराज गायकवाड़ एशियन गेम्स 2023 में टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। भारतीय युवा खिलाड़ी आवेश खान (Avesh Khan) भी एशियन गेम्स 2023 का हिस्सा है। इसी बीच एशियन गेम्स से पहले आवेश खान को मध्यप्रदेश सरकार ने विक्रम अवॉर्ड से सम्मानित किया है।

Avesh Khan को मिला बड़ा सम्मान

भारतीय युवा खिलाड़ी आवेश खान (Avesh Khan) को मध्यप्रदेश सरकार की ओर से सम्मानित किया गया है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए खेल अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया था। आवेश खान को उनके खेल के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा विक्रम अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

आवेश खान (Avesh Khan) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उनके माता-पिता भी साथ में नजर आ रहे हैं। आवेश खान ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘गौरवान्वित विक्रम पुरस्कार विजेता सम्मान के लिए मध्य प्रदेश सरकार को धन्यवाद..धन्यवाद शिवराज जी’

यह भी पढ़े- मैदान पर Ishan Kishan कर रहे थे Virat kohli की नक़ल तो किंग ने दिया ऐसा रिएक्शन, वायरल हुआ वीडियो

वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था भारत के लिए डेब्यू

भारतीय युवा खिलाड़ी आवेश खान (Avesh Khan) टीम इंडिया में स्थाई रूप से जगह बना पाने में नाकामयाब रहे हैं। आवेश खान ने भारत के लिए फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपना डेब्यू किया था। आवेश खान ने फिर जुलाई 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू भी किया था। आवेश खान को पिछले एशिया कप 2022 के स्क्वॉड में शामिल किया गया था लेकिन वह अपनी छाप छोड़ पाने में नाकाम रहे थे।

आवेश खान ने भारत के लिए आखिरी मैच अक्टूबर 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था, तब से ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं। एशियन गेम्स 2023 में टीम इंडिया को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। आवेश खान (Avesh Khan) ने भारत के लिए अब तक 5 वनडे मैचों में 3 विकेट और 15 टी-20 मैचों में 13 विकेट लिए हैं। वहीं उनके आईपीएल करियर की बात करें तो आवेश ने 47 मैचों में 55 विकेट अपने नाम किया है।

close whatsapp