Cricket World News: आईपीएल से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

मार्च 22- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

MS Dhoni, Ruturaj Gaikwad and Virat Kohli. (Image Source: IPL/X)
MS Dhoni, Ruturaj Gaikwad and Virat Kohli. (Image Source: IPL/X)

1. CSK की कप्तानी मिलने चकित नहीं होंगे ऋतुराज गायकवाड़: आर अश्विन

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा आईपीएल 2024 के आगाज के एक दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी छोड़ने के एमएस धोनी के फैसले से कई लोग हैरान हो सकते हैं, लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ के लिए यह आश्चर्यजनक खबर नहीं थी। अश्विन ने कहा मैं एमएस धोनी को बहुत अच्छे से जानता हूं, वह अपने कमरे में बैठकर युवाओं के साथ डिनर का आनंद लेते हुए, उन्होंने पिछले साल ऋतुराज से इस बारे में कहा होगा। मुझे निश्चित रूप से लगता है कि ऋतुराज के लिए CSK की कप्तानी मिलना कोई आश्चर्य की बात नहीं थी।

2. IPL 2024: “विराट कोहली को पावरप्ले में आउट करना होगा, नहीं तो…”- मैथ्यू हेडन ने CSK को दी बड़ी चेतावनी

आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच 22 मार्च को चेपॉक में खेला जाएगा। CSK और RCB के बीच पहले आईपीएल 2024 मैच से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन ने कहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। इसलिए CSK को पावरप्ले के अंदर ही विराट कोहली को वापस पवेलियन का रास्ता दिखाना होगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. IPL 2024: कासी विश्वनाथन भी धोनी के कप्तानी के पद से इस्तीफा देने के फैसले से हैरान थे, खुद CSK के CEO ने किया बड़ा खुलासा

आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच 22 मार्च को चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, इस टूर्नामेंट के आगाज से पहले एमएस धोनी ने CSK के कप्तान के रूप में अपने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है, और टीम की कमान युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई। धोनी के इस फैसले को लेकर अब चेन्नई सुपर किंग्स के CEO कासी विश्वनाथन ने अपना पक्ष रखा है। कासी विश्वनाथन ने खुद इस बात का खुलासा किया कि वो महेंद्र सिंह धोनी के इस फैसले से काफी हैरान थे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. WPL 2024 ट्रॉफी जीतने के बाद Smriti Mandhana को हुआ बड़ा फायदा, 30 प्रतिशत बढ़ेगी ‘Brand Value’

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) मेन्स टीम आईपीएल 2008 से ट्रॉफी जीतने के पीछे लगी हुई है। टीम तीन बार फाइनल में भी पहुंची है, लेकिन हर बार सपना टूटा है। महिला प्रीमियर लीग 2024 में रकब महिला टीम ने ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है। स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की कप्तानी में RCB ने WPL 2024 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को मात देकर चैंपियन बनी। स्मृति मंधाना की WPL जीत ने उन्हें और उनके साथियों को सुर्खियों में ला दिया है। कई ब्रांड एक्सपर्ट के अनुसार, WPL की जीत के बाद स्मृति मंधाना की ब्रांड वेल्यू बढ़ने की गारंटी है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. IPL 2024: तो इस वजह से कप्तानों के फोटोशूट में शामिल नहीं हुए शिखर धवन

पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान शिखर धवन कप्तानों के फोटोशूट में नजर नहीं आए जिसे देख तमाम फैंस काफी हैरान थे। दरअसल, 21 मार्च को सभी कप्तानों का फोटो सेशन हुआ और सभी को आईपीएल 2024 की ट्रॉफी के साथ भी फोटो खिंचवाते हुए देखा गया। हालांकि, पंजाब किंग्स (PBKS) की ओर से इस फोटोशूट में शिखर धवन की जगह उप-कप्तान जितेश शर्मा मौजूद थे। जिसके बाद एक सूत्र ने खुलासा किया कि शिखर धवन की तबीयत ठीक नहीं थी और इसी वजह से वो इस फोटोशूट में भाग नहीं ले पाए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. IPL 2024: व्यक्तिगत कारणों से एडम जम्पा ने छोड़ा RR टीम का साथ

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। हालांकि इस शानदार टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन स्पिनर एडम जम्पा इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. IPL 2024: CSK की कप्तानी में बदलाव के बाद PBKS ने भी लिया बड़ा फैसला; जितेश शर्मा को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को आईपीएल 2024 से पहले बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। दरअसल, पंजाब किंग्स (PBKS) ने 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2024 से पहले जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को अपना नया उप-कप्तान नियुक्त किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. IPL 2024: RCB की ग्रीन जर्सी के लॉन्च पर फाफ डु प्लेसिस की मजेदार हरकत पर वायरल हुआ कोहली-मैक्सवेल का रिएक्शन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 22 मार्च से शुरू हो रहे आगामी आईपीएल 2024 से पहले 20 मार्च को अपनी नई हरी जर्सी का अनावरण किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli), स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, वर्तमान कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) और स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज चेन्नई में RCB की हरी जर्सी के लॉन्च इवेंट में शरीक हुए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. IPL 2024: ‘आप टीम की विरासत को आगे ले जायेंगे’ ऋतुराज गायकवाड़ को CSK की कमान मिलने के बाद सूर्यकुमार यादव

आईपीएल 2024 अब बहुत ही जल्द शुरू होने वाला है। बता दें कि 22 मार्च, शुक्रवार को पहला मैच गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच खेला जाएगा। हालांकि, आईपीएल सीजन शुरू होने से एक दिन पहले, पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम की लीडरशिप में बड़ा बदलाव किया है। आपको बता दें, CSK टीम मैनेजमेंट ने आगामी सीजन से पहले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की जगह भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. IPL 2024: MS Dhoni है Leander Paes के फेवरेट आईपीएल प्लेयर, कहा- मेरे नाम में 7 अक्षर…

आईपीएल 2024 शुरू होने में मात्र एक दिन बचा है, सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेपॉक में खेला जाएगा। आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले फिर चर्चाएं जोरों पर शुरू हो गई है कि यह सीजन एमएस धोनी (MS Dhoni) का आखिरी सीजन होने वाला है। एमएस धोनी की फैन फॉलोइंग किसी से छुपी नहीं है, दूसरे खेलोंं से जुड़े खिलाड़ी भी धोनी के जबरा फैन है। पूर्व टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने हाल ही में खुलासा किया है कि धोनी आईपीएल में उनके फेवरेट खिलाड़ी है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp