Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

मार्च 3- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Hardik Pandya, CSK and Team India. (Image Source: X)
Hardik Pandya, CSK and Team India. (Image Source: X)

1. न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद WTC की अंकतालिका में टॉप पर पहुंचा भारत

ऑस्ट्रेलिया ने 3 मार्च को वेलिंगटन में पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 172 रनों की जीत दर्ज की। जिसके बाद भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023-25 की अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गया। न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ टीम इंडिया 64.58 PCT के साथ WTC 2023-24 अंक तालिका में नंबर 1 टीम बन गई है, जबकि कीवी टीम वर्तमान में 60 PCT के साथ दूसरे स्थान पर है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम के पास आगे भी टॉप पर अपनी पकड़ मजबूत करने का मौका है, क्योंकि वे 7 मार्च से धर्मशाला में शुरू होने वाली पांचवें और अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड को मात देने का लक्ष्य रखेंगे।

2. अजीत अगरकर को गुस्सा दिलाना श्रेयस अय्यर को पड़ा महंगा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को जब इस बारे में पता चला कि श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ट्रेनिंग कैंप में शामिल हुए तो वह “क्रोधित” हो गए। श्रेयस अय्यर पीठ की समस्या की शिकायत के बावजूद आईपीएल शिविर में भाग ले रहे हैं, जिसके कारण अजीत अगरकर ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर कर दिया।

3. वर्ल्ड क्रिकेट वेस्टइंडीज को फिर से मजबूत होने से रोक रहा है: CWI

क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) के CEO जॉनी ग्रेव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और शीर्ष क्रिकेट देशों पर निशाना साधा है। जॉनी ग्रेव्स ने आरोप लगाया है कि वर्ल्ड क्रिकेट हरसंभव प्रयास कर रहा है कि वेस्टइंडीज फिर कभी अब दोबारा मजबूत न हो। क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) के CEO ने कहा कि ICC का रिवेन्यू शेयर मॉडल गलत है, और उन्होंने केवल कागजों पर ही वेस्टइंडीज की कमाई में इजाफा किया है। ग्रेव ने यह भी आरोप लगाया कि ICC के वर्तमान रिवेन्यू शेयर मॉडल के तहत उनका राजस्व प्रतिशत 7% से गिरकर 5% हो गया है।

4. IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद के कोचिंग स्टाफ में इस खिलाड़ी को मिल सकती है महत्वपूर्ण भूमिका

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत बहुत जल्द होने वाली है और तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इस शानदार टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फ्रैंकलिन सनराइजर्स हैदराबाद के आईपीएल 2024 में गेंदबाजी कोच बन सकते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. WPL 2024: मुंबई इंडियंस के सामने फिर फिसड्डी साबित हुई स्मृति मंधाना की टीम, बैंगलोर ने 7 विकेट से गंवाया मैच

महिला प्रीमियर लीग 2024 का 9वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला और मुंबई इंडियंस महिला के बीच खेला गया। मुंबई इंडियंस की कप्तान नेट सिवर-ब्रंट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बना पाई थी। मुंबई इंडियंस ने 29 गेंदें शेष रहते हुए ही लक्ष्य का पीछा कर लिया और 7 विकेट से जीत दर्ज की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. Big Breaking: BCCI की इस शर्त पर हार्दिक पांड्या को मिला है ग्रेड-A कॉन्ट्रैक्ट, 2 पन्नों का था पूरा मामला

BCCI कथित तौर पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं करने वाला था। BCCI यह फैसला नहीं कर पा रहा था कि हार्दिक पांड्या को कॉन्ट्रैक्ट दे या ना दें, या फिर उन्हें दें तो ग्रेड-ए में रखा जाए या नहीं। जिसके बाद BCCI ने हार्दिक पांड्या से अंडरटेकिंग ली है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. T20 World Cup 2024: करोड़ों में बिक रहे हैं IND vs PAK मैच के टिकट, जाने क्या है पूरा मामला

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क के Nassau County International Stadium में T20 WC 2024 मुकाबला खेला जाएगा। आधिकारिक साइट पर इस मैच की टिकट की कीमत की शुरुआत $6 यानी INR 49 से की गई है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. IPL 2024 के लिए CSK की तैयारी शुरू, कैंप में पहुंचे दीपक चाहर समेत ये खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आगामी सीजन के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। खिलाड़ियों की एक टुकड़ी ट्रेनिंग में शामिल होने के लिए शनिवार 2 मार्च को कैंप पहुंची, जबकि कुछ खिलाड़ी अगले कुछ दिनों में आएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने खिलाड़ियों के आने की तस्वीरें अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. अमिताभ बच्चन के साथ अपनी खास मुलाकात को याद करते हुए हार्दिक पांड्या ने सुनाए शहंशाह के डायलॉग

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने हाल ही में बॉलीवुड लीजेंड अमिताभ बच्चन के साथ अपनी पहली मुलाकात का एक यादगार किस्सा सुनाया। मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान ने यह भी खुलासा किया कि जब वह पहली बार ‘बिग बी’ से मिले थे, तो उन्होंने उनके पिता की तारीफ में बहुत अच्छी बात कही थी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. IPL 2024: RCB, KKR और CSK में मच सकती है सरफराज खान को अपनी टीम में शामिल करने की होड़: रिपोर्ट्स

इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान का शानदार डेब्यू हुआ था, जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के राजकोट में हुए तीसरे टेस्ट मैच में अर्धशतकीय पारियां खेली थी। इस मैच में उन्होंने पहली पारी में 62 तो दूसरी पारी में 68* रनों की शानदार पारी खेली। साल 2019 से लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने का सरफराज को बेहतरीन तोहफा मिला है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp