Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

मार्च 5- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

RCB, MS Dhoni and Ishan Kishan-Shreyas Iyer. (Image Source: X)
RCB, MS Dhoni and Ishan Kishan-Shreyas Iyer. (Image Source: X)

1. WPL 2024: स्मृति-पेरी की विस्फोटक बल्लेबाजी फिर गेंदबाजों का कमाल, RCB ने यूपी वॉरियर्स को 23 रनों से हराया

महिला प्रीमियर लीग 2024 का 11वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया। यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 198 रन बोर्ड पर लगाए थे। यूपी वॉरियर्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन ही बना पाई और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 23 रनों से जीत दर्ज की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. NZC इस बार कोई भी रिस्क नहीं लेगा, सुरक्षा टीम को भेजा गया T20I सीरीज से पहले पाकिस्तान

न्यूजीलैंड टीम को पाकिस्तान में मेजबान के खिलाफ T20I सीरीज खेलनी है जिसका पहला मैच 18 अप्रैल को खेला जाएगा। इस शानदार सीरीज के शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट का एक सुरक्षा समूह पाकिस्तान पहुंच चुका है। यह समूह आगामी T20I सीरीज की तैयारी के लिए पाकिस्तान भेजा गया है। आपको बता दें, न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान 14 अप्रैल को पहुंच सकती है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. IND vs ENG: जाॅनी बेयरस्टो के 100वें टेस्ट मैच से पहले जो रूट ने दिया हैरान कर देने वाला बयान

इंग्लैंड और भारत के बीच 7 मार्च से धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सीरीज का आखिरी व 5वां मैच खेला जाएगा। यह मैच इंग्लिश टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जाॅनी बेयरस्टो के लिए काफी खास होने वाला है। बेयरस्टो अगर यह मैच खेलने में कामयाब रहते हैं तो यह उनके टेस्ट करियर का 100वां मैच होने वाला है। इस मैच को बेयरस्टो यादगार बनाना चाहेंगे। इस मैच से पहले जो रूट ने बेयरस्टो को लेकर बड़ा बयान दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. IPL 2024 में नए रोल में नजर आएंगे एमएस धोनी, खुद CSK कप्तान ने किया ऐलान

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के इस समय के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बड़ा खुलासा किया है। एमएस धोनी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में एक नई भूमिका में नजर आएंगे। दरअसल, एमएस धोनी ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा कि, ‘नए सीजन और अपने नए रोल के लिए मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। जुड़े रहिए हमारे साथ।’ (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. WPL 2024 Points Table Update: BAN-W vs UP-W, मैच-11 का Results, और पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

महिला प्रीमियर लीग 2024 का 11वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला और यूपी वॉरियर्स महिला टीम के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 23 रनों से जीत दर्ज की। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स के मैच के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल जानिए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. IPL 2024: जब फैंस ने रिंकू सिंह ने मांगा गर्दन और माथे पर ऑटोग्राफ, तो KKR स्टार ने भी जीत लिया दिल

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) जल्द ही आगामी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (आईपीएल 2024) में एक्शन में नजर आने वाले हैं। आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपनी ऊर्जा और टैलेंट से सभी को चकित कर दिया, जब उन्होंने भारत के लिए डेब्यू किया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. “पैसा कमाओ, कौन मना कर रहा है?”: BCCI और ईशान किशन-श्रेयस अय्यर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट विवाद पर बोले प्रवीण कुमार

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने खिलाड़ियों द्वारा अपने देश का प्रतिनिधित्व करने से ज्यादा फ्रेंचाइजी क्रिकेट को महत्त्व दिए जाने को लेकर चल रही बहस पर अपने विचार साझा किए हैं। प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने स्वीकार किया कि खिलाड़ियों का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जैसी लीगों के माध्यम से पैसा कमाना गलता नहीं है, लेकिन उन्होंने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ईशान किशन (Ishan Kishan) जैसे खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट को भी महत्त्व देने का सुझाव दिया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. IPL 2024: “स्पिन में उनकी कड़ी कमजोर है”- मुंबई इंडियंस को लेकर बोले आकाश चोपड़ा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना ​​है कि आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का स्पिन आक्रमण उनकी कमजोर कड़ी हो सकता है। 16 मैचों में 8.11 की इकॉनमी रेट से 22 विकेट के साथ पीयूष चावला, IPL 2023 में MI के सबसे सफल गेंदबाज थे। कुमार कार्तिकेय (5 विकेट) और रिलीज हुए रितिक शौकीन (3 विकेट) उनके दूसरे और तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर थे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. मुझे लगता है कि तितास साधु ने गुजरात के खिलाफ खुद को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए मजबूर किया: Saba Karim

गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जारी महिला प्रीमियर लीग का 10वां मैच कल 3 मार्च को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में दिल्ली ने गुजरात को पहले बल्लेबाजी और उसके बाद गेंदबाजी में कमाल के प्रदर्शन के चलते 25 रनों से हरा दिया है। दूसरी ओर, इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव देखने को मिले थे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. OMG! WPL 2024 के बीच पूर्व भारतीय कोच पर पुलिस ने कसा शिकंजा, Raid के दौरान मिले नोट ही नोट

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कोच तुषार अरोठे (Tushar Arothe) को वडोदरा पुलिस ने 1 करोड़ रुपये नकद रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह ऑपरेशन 2 मार्च को वडोदरा पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) द्वारा चलाया गया था, और इस सर्च ऑपरेशन के दौरान तुषार अरोठे के घर पर बड़ी मात्रा में कैश मिला है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp