सफलतापूर्वक समाप्त हुई मार्क वुड की सर्जरी, इस महीने के अंत तक कर सकते हैं वापसी
कोहनी के चोट के कारण मार्क वुड ने वेस्टइंडीज सीरीज को बीच में ही छोड़ दिया था।
अद्यतन - Mar 29, 2022 2:36 pm

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कोहनी की सफल सर्जरी के बाद इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की है, उनके इस चोट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज के दौरान उन्हें काफी परेशान किया था। वुड ने अपनी दाहिनी कोहनी में तेज दर्द के बाद एंटीगुआ में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान बीच में ही मैच से बाहर हो गए थे और उसके बाद सीरीज का कोई मैच नहीं खेल पाए थे।
इस चोट के कारण उन्हें आईपीएल 2022 से भी बाहर होना पड़ा और उनकी जगह लखनऊ सुपर जायंट्स ने एंड्रू टॉय को अपनी टीम में शामिल किया था। वुड हाल के दिनों में अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में दिखे हैं, उन्होंने एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के लिए 17 विकेट के साथ अपनी टीम के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में सामने आए बावजूद इसके उनकी टीम को 0-4 से हार का सामना करना पड़ा।
वुड ने अपने डॉक्टरों को कहा धन्यवाद
वुड ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में सर्जरी पूरी होने के बाद अस्पताल से अपनी एक तस्वीर साझा की। वीडियो में तेज गेंदबाज अपने हाथ में अधिक दर्द नहीं होने के कारण काफी खुश नजर आ रहे थे। 32 वर्षीय ने प्रोफेसर रोजर वैन रिट और श्री अली नूरानी का आभार व्यक्त किया क्योंकि उन्होंने वुड की सर्जरी के दौरान कोई तकलीफ महसूस नहीं होने दी।
इंस्टाग्राम पर सर्जरी के बाद अपनी तस्वीर साझा करते हुए वुड ने लिखा कि, “मेरी बांह में अब और ज्यादा तकलीफ नहीं हैं! प्रोफेसर रॉजर वैन रिट और मिस्टर अली नूरानी को धन्यवाद। उन्होंने मुझे इस दौरान कोई तकलीफ नहीं होने दी। साथ ही में उन सभी कर्मचारियों को शुक्रिया जिन्होंने मुझे पूरी तरह से सहज महसूस कराया।”
यहां देखिए मार्क वुड का वो पोस्ट
बता दें कि मार्क वुड इंग्लैंड के लिए सभी क्रिकेट फॉर्मट में महत्वपूर्ण गेंदबाज के रूप में उभरे हैं। मार्क वुड लगातार 145 किमी प्रति घंटे से ऊपर की गति से गेंद फेंकने के लिए जाने जाते हैं। अब इस सर्जरी के बाद वुड अब ईसीबी और डरहम के साथ रिहैबिलिटेशन में जाएंगे और उनके मई के अंत में मैदान पर लौटने की संभावना है।