LIVE मैच में मार्नस लाबुशेन और हसन अली भगाने लगे कबूतर, फनी वीडियो हुआ वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

LIVE मैच में मार्नस लाबुशेन और हसन अली भगाने लगे कबूतर, फनी वीडियो हुआ वायरल

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 48वें ओवर में यह मजेदार घटना हुई।

AUS vs PAK (Image Credit- X)
AUS vs PAK (Image Credit- X)

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच आज से दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, पाकिस्तान को शुरुआती सफलता के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की।

वहीं मुकाबले के दौरान एक मजेदार वाकया देखने को मिला, जब मार्नस लाबुशेन और हसन अली मैदान से कबूतर को भगाते हुए नजर आए। इस घटना को कैमरामैन ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। वहीं इसका वीडियो एक्स पर पोस्ट किया गया, जिसके बाद यह वायरल हो गया।

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 48वें ओवर में यह मजेदार घटना हुई। पहले मार्नस लाबुशेन कबूतरों को भगाते हुए देखे गए। इसके बाद हसन अली भी कबूतरों को भगाते हुए नजर आए।

यहां देखिए वीडियो-

पहले दिन का खेल हुआ समाप्त

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है और मेजबान टीम ने 66 ओवर के खेल में 3 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए हैं। मार्नस लाबुशेन 44 रन और ट्रैविस हेड 9 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।

दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी निभाई। हालांकि, आगा सलमान ने 28वें ओवर में पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई। इसके कुछ ओवरों के बाद हसन अली ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। वॉर्नर 38 रन और उस्मान ख्वाजा 44 रन बना सके।

मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभालने का प्रयास किया और टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। मगर स्मिथ 26 रन बनाकर आउट हो गए। फिलहाल क्रीज पर लाबुशेन और ट्रैविस हेड मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें-  Deepak Chahar के जीवन में लौटी खुशियां, पिता के लिए इंस्टा पर लिखा खास संदेश

close whatsapp