देखिए भारत और न्यूज़ीलैंड तीसरे मैच की संभावित टीम, मैच प्रिडिक्शन और कैसा है पिच का मिजाज़ - क्रिकट्रैकर हिंदी

देखिए भारत और न्यूज़ीलैंड तीसरे मैच की संभावित टीम, मैच प्रिडिक्शन और कैसा है पिच का मिजाज़

Colin Munro. (Photo by Hannah Peters/Getty Images)
colin munro, (Photo by Hannah Peters/Getty Images)

टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड को दो वनडे मैचों में शिकस्त दे चुकी है। पांच वनडे मैचों की सीरीज़ में टीम इंडिया 2-0 से आगे है। तीसरा मैच टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।

टीम इंडिया तीसरा वनडे जीतकर सीरीज़ जीत की मुहर लगाना चाहेगी। जबकि न्यूज़ीलैंड टीम तीरा वनडे जीतकर न सिर्फ हार का चक्रव्यूह तोड़ना चाहेगी बल्कि सीरीज़ में खुद को बरकरार रखने के लिए हर हाल में तीसरा वनडे जीतना चाहेगी।

दूसरा वनडे मैच मैच 90 रनों से हारने के बाद कीवी कप्तान केन विलियमसन तीसरा मैच जरुर जीतना चाहेंगे। जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली तीसरा वनडे मैच जीत अब सीरीज़ में अजय बढ़त बनान चाहेंगे।

कैसा है पिच का मिजाज़

बे ओवल में खेले जाने वाला तीसरा वनडे दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। ये पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफी बेहतरीन है। हालांकि दूसरी पारी में पिच का मिजाज़ बदलेगा और स्पिनर्स को इसपर काफी मदद मिलेगी।

एक बार फिर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी काफी असरदार साबित हो सकती है। पहले बल्लेबाज़ी करना इस पिच पर अहम होगा।

टीम कंबिनेशन

न्यूज़ीलैंड

कीवी टीम इस मैच में मिचेल सेंटनर के साथ उतर सकती है। कॉलिन डे ग्रांडहोम को मैच में आराम दिया जा सकता है।

गप्टिल और मुनरो सलामी जोड़ी की भूमिका निभाएंगे। जबकि विलियमसन तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे। फर्गयुसन और बोल्ट पर तेज़ गेंदबाज़ी की जिम्मेदारी होगी।

न्यूज़ीलैंड प्लेइंग इलेवन

माटिर्ल गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन कप्तान, रॉस टेलर, टॉम लेथम विकेटकीपर, हेनरी निकोलस, मिचेल सेंटनर, डॉग ब्रेसवैल, ईश सोधी, लॉकी फर्गुसन, ट्रेंट बोल्ट।

टीम इंडिया

टीम इंडिया में विजय शंकर की जगह हार्दिक पांड्या की वापसी हो सकती है। रोहित शर्मा और धवन ओपनिंग करेंगे। कोहली नंबर तीन पर उतरेंगे।

मध्यक्रम में अंबाती रायडू और महेंद्र सिंह धोनी बड़ी भूमिका निभाएंगे। जाधव बल्ले और गेंद से फिर धमाल मचा सकते हैं।

कुलदीप और चहल स्पिन विभाग संभालेंगे। मोहम्मद शमी और भुवी के कंधो पर तेज़ गेंदबाज़ी आक्रामण की जिम्मेदारी होगी।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली कप्तान, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपर, केदार जाधव, विजय शंकर- हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी।

मैच में ये हो सकते हैं टॉप परफॉरमर्स

कॉलिन मुनरो- न्यूज़ीलैंड, विराट कोहली- इंडिया

मैच का प्रसारण

टीवी- स्टार स्पोर्टस 1, स्टार स्पोटर्स 1 एचडी, स्टार स्पोटर्स 1 हिंदी और स्टार स्पोटर्स 1 हिंदी एचडी

लाइव स्ट्रीमिंग- होटस्टार

मैच टाइमिंग्स- 7:30 भारतीय समयनुसार- 15:00 लोकल

close whatsapp