एक बार फिर पाकिस्तान टीम ने फील्डिंग में उड़ाया अपना ही मजाक, 1 गेंद पर फ्री में दे दिए 7 बहुमूल्य रन - क्रिकट्रैकर हिंदी

एक बार फिर पाकिस्तान टीम ने फील्डिंग में उड़ाया अपना ही मजाक, 1 गेंद पर फ्री में दे दिए 7 बहुमूल्य रन

मैथ्यू रेनशॉ ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 136 रनों की नाबाद पारी खेली है।

Matt Renshaw (Pic Source-Twitter)
Matt Renshaw (Pic Source-Twitter)

पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे वार्म-अप मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू रेनशॉ ने अपना अर्धशतक काफी अलग तरीके से पूरा किया। इस चार दिनों के मुकाबले के 78वें ओवर में अबरार अहमद ने मैथ्यू रेनशॉ को शानदार गेंद फेंकी जिसपर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने डीप एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट खेला।

इस गेंद का पीछा मीर हमजा ने किया और गेंद को बाउंड्री लाइन के पार होने से बचाया। हालांकि इतनी देर में प्राइम मिनिस्टर XI के दोनों खिलाड़ियों ने तीन रन भागे। हमजा ने गेंद को नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर फेंका।

हालांकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने गेंद को जल्द पकड़ा और उसे स्ट्राइकर एंड की ओर फेंका। बाबर आजम को उम्मीद थी कि यहां उनकी टीम को एक महत्वपूर्ण विकेट रन आउट के जरिए मिल जाएगा। लेकिन यह थ्रो काफी खराब था और इस विकेटकीपर सरफराज खान भी नहीं पकड़ पाए। गेंद इसके बाद बाउंड्री लाइन को पार कर गई।

इसी तरीके से मैथ्यू रेनशॉ का अर्धशतक भी पूरा हुआ और प्राइम मिनिस्टर XI को 1 गेंद पर 7 बहुमूल्य रन मिले। कॉमेंटेटर भी पाकिस्तान की फील्डिंग से नाखुश थे और उन्होंने टीम के जमकर आलोचना भी की। सभी का यही कहना था कि अगर पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करनी है तो उन्हें अपनी फील्डिंग भी बेहतर करनी होगी।

यह रही वीडियो:

शाहीन शाह अफरीदी की अनुपलब्धता में हसन अली और मोहम्मद वसीम जूनियर ने अच्छी गेंदबाजी नहीं की और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक प्राइम मिनिस्टर XI अब बस 24 रन पीछे है। मैथ्यू रेनशॉ ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 136 रनों की नाबाद पारी खेली है।

टीम के बाकी खिलाड़ियों ने भी अभी तक काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। बता दें, पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 14 दिसंबर से पर्थ में हो रही है।

 

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?