Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

मई 28- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Athiya-KL Rahul, IPL Trophy and Shubman Gill. (Image Source: Instagram/BCCI-IPL)
Athiya-KL Rahul, IPL Trophy and Shubman Gill. (Image Source: Instagram/BCCI-IPL)

1. जब अपने फायदे के लिए दीपक चाहर के लव गुरु बने थे एमएस धोनी!

दीपक चाहर ने ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस के लेटेस्ट एपिसोड में गौरव कपूर के साथ बातचीत के दौरान बताया कि वह आईपीएल 2021 के फाइनल के दौरान जया को प्रपोज करना चाहते थे, लेकिन कप्तान एमएस धोनी ने उन्हें सलाह दी कि वे इसके बारे में ज्यादा न सोचें, और बस प्रपोज कर दें, क्योंकि इससे उनका ध्यान प्लेऑफ मैचों के दौरान भटक सकता है, जो उनके और टीम के लिए सही नहीं होगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. आईपीएल 2023 के फाइनल को लेकर मोहम्मद कैफ, इरफान पठान और हरभजन सिंह ने रखा अपना-अपना पक्ष

आईपीएल 2023 का फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा, और पूर्व भारतीय दिग्गजों का मानना है कि इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होगा। स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए मोहम्मद कैफ, हरभजन सिंह और इरफान पठान ने कहा कि इस साल CSK आईपीएल 2023 का खिताब जीत सकती है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. WTC 2023 फाइनल से पहले काउंटी चैंपियनशिप में चेतेश्वर पुजारा के फॉर्म पर एमएसके प्रसाद ने दिया बड़ा बयान

चेतेश्वर पुजारा इस समय इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन टू में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, और भारत के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का मानना है कि यह आगामी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 के फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. इस कारण रद्द हो सकता है आईपीएल 2023 का फाइनल!

आईपीएल 2023 फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मैच के दौरान बारिश खेल में बाधा डाल सकती है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपना दूसरा प्लान तैयार किया हुआ है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. शुभमन गिल की बल्लेबाजी से इतने प्रभवित हुए सुरेश रैना कि तारीफ में फिसल गई जुबां

भारत और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना शुभमन गिल की बल्लेबाजी से बेहद प्रभावित हैं। रैना ने आईपीएल 2023 में गिल की तारीफ करते हुए भारत के युवा सलामी बल्लेबाज की तुलना बड़े-बड़े दिग्गजों से कर दी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. शुभमन गिल की तारीफ में पूर्व क्रिकेटर ने कही जो बात उससे भड़क उठेंगे पृथ्वी शॉ

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज कर्सन घवरी ने पृथ्वी शाॅ और शुभमन गिल को लेकर बड़ा ही चौंकाने वाला बयान दिया है। घवरी ने कहा गिल और शाॅ दोनों 2018 अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन आज देखो दोनों कहां हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. Strip Club वीडियो मामले में फूटा अथिया शेट्टी का गुस्सा और कूद पड़ी पति केएल राहुल के बचाव में

केएल राहुल हाल ही में इंग्लैंड के एक नाईट क्लब में पोल डांस का लुफ्त उठाते हुए नजर आए थे, जहां एक महिला आपत्तिजनक डांस करते हुए नजर आई। राहुल का उस क्लब का वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, नतीजन ट्रोलर्स ने उनके लिए भद्दे-भद्दे कमैंट्स किए, जिससे उनकी पत्नी अथिया शेट्टी भड़क गई और अपने पति के बचाव में आलोचकों को करारा जवाब दिया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. WTC 2023 फाइनल के दौरान वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल की होगी घोषणा

BCCI के सचिव जय शाह ने कहा है कि 2023 वर्ल्ड कप के कार्यक्रम की घोषणा द ओवल में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जाने वाले WTC 2023 फाइनल के दौरान की जाएगी। BCCI ने भारत में एक दर्जन से अधिक स्थानों की एक सूची तैयार की है और अंतिम शॉर्टलिस्ट जल्द ही आईसीसी के साथ शेयर की जाएगी।

9. कपिल देव ने की शुभमन गिल की जमकर तारीफ

भारत के 1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा कि युवा सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली जैसे महान खिलाड़ियों के नक्शेकदम पर चल रहे हैं।

10. आईपीएल 2023 के फाइनल से पहले स्टीफन फ्लेमिंग ने CSK की मनोदशा पर दिया बड़ा बयान

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ आईपीएल 2023 फाइनल से पहले कहा टीम में उत्तेजना, घबराहट और व्याकुलता का माहौल है, लेकिन ये अच्छा है और वे बड़े मैच के लिए तैयार हैं। फ्लेमिंग ने कहा यह बड़ा मौका है, और वे खुद को पांचवी बार खिताब लिए देखने के बारे में अपनी सोच पर स्टॉप नहीं लगा पा रहे हैं।

close whatsapp