Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

मई 30- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Top News. (Image Source: BCCI-IPL/Twitter)
Top News. (Image Source: BCCI-IPL/Twitter)

1. IPL 2023 Final: आखिरी गेंद पर चला सर जडेजा का जादू, CSK ने जीती ट्राॅफी तो दिल जीत गए मोहित शर्मा

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी, और गुजरात टाइटंस (GT) के मोहित शर्मा ने पहली चार गेंदों पर केवल तीन रन ही दिए। जिसके बाद मैच CSK के हाथ से फिसलता हुआ नजर आया, लेकिन स्ट्राइक पर मौजूद रवींद्र जडेजा ने पांचवी और छठी गेंद पर छक्का और चौका जड़कर चेन्नई को पांचवी बार चैंपियन बना दिया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. बाबर आजम को टी-20 फॉर्मेट का बल्लेबाज नहीं मानते हैं मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कहा बाबर आजम टी-20 फॉर्मेट के बल्लेबाज नहीं हैं, और एक गेंदबाज के रूप में उन्हें पाकिस्तानी कप्तान से बिल्कुल भी डर नहीं लगेगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. IPL 2023 Final, CSK vs GT: एमएस धोनी ने अपने नाम किया एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जिसे तोड़ पाना है नामुमकिन!

CSK के कप्तान एमएस धोनी 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ आईपीएल 2023 फाइनल के दौरान टी-20 क्रिकेट में 300 शिकार करने वाले पहले भारतीय बने।धोनी टी-20 फॉर्मेट में 296 शिकार के साथ विकेटकीपरों की सूची में टॉप पर हैं। इसके अलावा, वह 250 आईपीएल मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी बने। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. श्रीलंका क्रिकेट ने एशिया कप 2023 की मेजबानी में दिखाई दिलचस्पी

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) शॉर्ट नोटिस पर इस साल एशिया कप 2023 की मेजबानी के लिए तैयार है। अब फैसला एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के हाथ में हैं, क्योंकि BCCI पाकिस्तान में इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम भेजना नहीं चाहते, और उन्होने PCB के हाइब्रिड मॉडल का भी समर्थन नहीं किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. अहमदाबाद में लगातार बारिश के बीच विराट कोहली का विशाल पोस्टर बना फैंस का सहारा

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दिग्गज विराट कोहली के कुछ बड़े-बड़े पोस्टर लगे हुए थे और जब आईपीएल 2023 फाइनल के दौरान बारिश हुई तो फैंस ने इसका उपयोग खुद को बारिश से बचाने में किया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. IPL 2023 Final: अंबाती रायडू मैदान पर फूट-फूट कर रोए, अपने आखिरी मैच में नहीं रोक पाए इमोशन

आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की यादगार जीत के बाद अंबाती रायडू अपने आंसू नहीं रोक पाए और वो मैदान पर ही रोने लगे, क्योंकि यह उनके करियर का आखिरी मैच था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. एमएस धोनी ने अपने संन्यास की अटकलों पर लगाया ब्रेक

एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पांचवां आईपीएल खिताब दिलाने के बाद अपने फैंस को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। धोनी ने कहा है कि वह फिलहाल संन्यास नहीं ले रहे हैं, क्योंकि वह अगले साल आईपीएल 2024 में खेलना चाहते हैं, जिसके लिए वह अगले 6-7 महीने ट्रैन होंगे और अगर उनकी बॉडी उनका साथ देती हैं, तो उनका अगले सीजन में आखिरी बार मैदान पर लौटना तय है।

8. हार्दिक पांड्या ने IPL 2023 फाइनल में CSK के खिलाफ GT की हार के बाद एमएस धोनी के लिए कही दिल जीत लेने वाली बात

गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ दिल तोड़ देने वाली हार के बाद कहा कि अगर उन्हें किसी से खिताब हारना है, तो वह केवल एमएस धोनी से हारना चाहेंगे। पांड्या ने कहा कि इस साल आईपीएल खिताब जीतना धोनी की किश्मत में था, और अच्छी चीजें हमेशा अच्छे लोगों के साथ होती हैं।

9. रवींद्र जडेजा ने CSK की खिताबी जीत एमएस धोनी को डेडिकेट की

रवींद्र जडेजा ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ आखिरी ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पांचवां खिताब जीतने में मदद की। मैच के बाद जडेजा ने इस जीत को अपने कप्तान एमएस धोनी को डेडिकेट किया। उन्होंने CSK फैंस को भी सपोर्ट के लिए धन्यवाद किया।

10. शुभमन गिल आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बने

गुजरात टाइटंस (GT) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल आईपीएल 2023 में ऑरेंज कैप जीतने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बने। शुभमन गिल ने इस सीजन में 17 मैचों में 890 रन बनाए, और 23 साल 263 दिनों की उम्र में ऑरेंज कैप जीतकर टूर्नामेंट में इतिहास रचा।

close whatsapp