Cricket World News: IPL 2024 से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

मई 6 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज IPL में सुर्खियां बटोरीं।

Harshal Patel & Sunil Narine (Photo Source: BCCI/IPL)
Harshal Patel & Sunil Narine (Photo Source: BCCI/IPL)

1) IPL 2024: इकाना स्टेडियम में सुनील नारायण ने LSG के खिलाफ बरपाया कहर, KKR ने एक और मुकाबला किया अपने नाम

आज यानी 5 मई को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए बेहतरीन मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 98 रनों से हराया। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी कोलकाता के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे। (पढ़ें पूरी खबर)

2) IPL 2024: LSG को उनके घर पर रौंद कर Points Table में टॉप पर पहुंची KKR, CSK ने तीसरे स्थान पर किया कब्जा

IPL 2024 Points Table: आईपीएल 2024 में 5 मई के दिन दो धमाकेदार मुकाबले खेले गए। चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 28 रनों से जीत दर्ज की। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स राइडर्स ने लखनऊ को उनके घर पर 98 रनों से हराया। इन दोनों मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। लखनऊ को हराकार कोलकाता नाइट राइडर्स 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। (पढ़ें पूरी खबर)

3) Laser Light Show At Ekana Stadium: IPL के इतिहास में हुआ पहली बार, लेजर शो कराकर दूसरी टीम को दी गई धमकी; वीडियो आग की तरह वायरल

Video of Laser Light Show At Ekana Stadium: आईपीएल 2024 का 54वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इकाना स्टेडियम लखनऊ में खेला जा रहा है। लखनऊ ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। KKR ने इसका जवाब बेहद ही शानदार तरीके से दिया और 6 विकेट खोकर 20 ओवर में लखनऊ को 236 रनों का बड़ा टारगेट दिया। लेकिन KKR ने इस मैच में 98 रनों से जीत दर्ज की। (पढ़ें पूरी खबर)

4) IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: LSG vs KKR, मैच-54 के बाद कौन है ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में आगे

IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: आईपीएल 2024 में आज 5 मई के दिन दो शानदार मुकाबले खेले गए। धर्मशाला में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 28 रनों से हराया। वहीं इकाना क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 98 रनों से मात दी। आज हुए दोनों मैचों के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की ताजा सूची में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

5) IPL 2024: एक नजर डालिए LSG vs KKR मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

IPL 2024 का 54वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच एकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में खेला गया। इस मैच को कोलकाता ने 98 रनों से अपने नाम किया। मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 235 रन बनाए थे। जवाब में लखनऊ की टीम 16.1 ओवर में 137 रनों पर सिमट गई। (पढ़ें पूरी खबर)

6) ग्लेन मैक्सवेल को कहा ‘ओवररेटेड प्लेयर’, तो फैंस ने की बॉडी शेमिंग, अब खुद पूर्व क्रिकेटर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने पार्थिव पटेल ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन में खराब प्रदर्शन के लिए ऑस्ट्रेलिया और आरसीबी के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की आलोचना की। इस आलोचने के बाद अब उन्होंने बॉडी शेमिंग करने वाले ट्रोलर्स पर पलटवार किया है। बता दें कि, पटेल ने 5 मई, शनिवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जीटी के खिलाफ मैच में मैक्सवेल के खराब प्रदर्शन को देख उनकी आलोचना की। (पढ़ें पूरी खबर)

7) आईपीएल में 150 कैच पकड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने महेंद्र सिंह धोनी

आज यानी 5 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शानदार मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स को हराया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। (पढ़ें पूरी खबर)

8) VIDEO: IPL में 941 दिन बाद क्लीन-बोल्ड हुए MS Dhoni, धर्मशाला में बुरी तरह टूटा फैंस का दिल

MS Dhoni Out For Golden Duck Against Harshal Patel: आईपीएल 2024 का 53वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच धर्मशाला में खेला गया। CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 20 ओवरों में 139 रन ही बना पाई, और चेन्नई ने 28 रनों से जीत दर्ज की। (पढ़ें पूरी खबर)

9) टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचेगी कौन सी 4 टीम..? पैट कमिंस ने अकड़ में दिया ऐसा जवाब

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में 1 जून से खेला जाना है। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। मिचेल मार्श कप्तानी करेंगे, वहीं टीम में मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, पैट कमिंस, ट्रैविस हेड और कैमरून ग्रीन जैसे धुरंधर खिलाड़ी है। (पढ़ें पूरी खबर)

10) मुश्किल समय में दीपक चाहर को मिला वाइफ का सहारा, जल्द ये खिलाड़ी वापसी करेगा दोबारा

CSK टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज दीपक चाहर का चोट पीछा ही नहीं छोड़ती है, जहां इस सीजन में भी चाहर को चोट ने जकड़ लिया है। ऐसे में हर कोई इस गेंदबाज की जमकर आलोचना कर रहा है, इस बीच दीपक को उनकी वाइफ का पूरा साथ मिला है और जया ने तेज गेंदबाज के लिए खास इंस्टा स्टोरी शेयर की है। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp