विराट कोहली, शुभमन गिल से भी ज्यादा फिट होने के बाद टीम इंडिया से बाहर हैं मयंक अग्रवाल, YO-YO टेस्ट में…..
इस वक्त टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं मयंक अग्रवाल।
अद्यतन - सितम्बर 14, 2023 4:06 अपराह्न

हाल के दिनों में टीम इंडिया ने वर्ल्ड क्रिकेट पर राज किया है और उनकी इस सफलता का उनके फिटनेस को जाता है। अपने कंडीशनिंग कोच के मार्गदर्शन में, टीम इंडिया के प्लेयर्स काफी ज्यादा मेहनत करते हैं। इतना ही नहीं खिलाड़ियों को टीम में जगह बनाने के लिए यो-यो टेस्ट पास करना होता है। शायद इसी वजह से अब सभी प्लेयर्स तीनों फॉर्मेट में खेलने की क्षमता रखते हैं।
इसी बीच स्टार भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने हाल ही में यो-यो टेस्ट करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। इस टेस्ट में उन्होंने 21.1 स्कोर हासिल किया। अग्रवाल, जो फिलहाल भारतीय टीम से बाहर हैं, वो आगामी भारतीय घरेलू सीज़न की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में समाप्त हुई महाराजा ट्रॉफी में भी शानदार शतक बनाया। ऐसे में अब वो आगामी घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन के साथ भारतीय टीम में वापसी करना चाहेंगे।
यहां देखिए मयंक अग्रवाल का वो वीडियो
आपको बता दें कि, विराट कोहली की कप्तानी के दौरान भारत ने खिलाड़ियों के लिए न्यूनतम स्कोर 16.1 निर्धारित किया था। दिलचस्प बात यह है कि अभी भी कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका टेस्ट स्कोर कोहली से भी बेहतर है, जो यकीनन सबसे फिट एथलीटों में से एक हैं। कुछ खिलाड़ियों में 19.2 के स्कोर के साथ मनीष पांडे, 20.1 के स्कोर के साथ मयंक अग्रवाल, 19.4 के स्कोर के साथ अहमद बंदे, 19.3 के स्कोर के साथ मयंक डागर और हार्दिक पांड्या का स्कोर 19 से ज्यादा है।
वहीं मयंक अग्रवाल को टीम इंडिया से खेले करीब डेढ़ साल से ज्यादा हो गया है, साथ ही फ़िलहाल उनकी वापसी होती हुई नजर नहीं आ रही है। अग्रवाल ने भारतीय टीम से आपना आखिरी मैच मार्च 2022 में खेला था, जो श्रीलंका के खिलाफ था उसके बाद से वो लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं।
मयंक ने अपने पूरे करियर में भारतीय टीम से कुल 21 टेस्ट मैच खेले हैं और वो 5 वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं। दूसरी ओर पहले वो IPL में पंजाब किंग की कप्तानी करते थे और अब SRH टीम से खेलते हैं।