अगर हम लोग साथ में बैठकर बीयर नहीं पीते हैं और एक दूसरे के टीम के प्रदर्शन की तारीफ नहीं करते हैं तो यह सच में बहुत ही बुरी बात होगी: एंड्रयू मैकडोनाल्ड - क्रिकट्रैकर हिंदी

अगर हम लोग साथ में बैठकर बीयर नहीं पीते हैं और एक दूसरे के टीम के प्रदर्शन की तारीफ नहीं करते हैं तो यह सच में बहुत ही बुरी बात होगी: एंड्रयू मैकडोनाल्ड

लॉर्ड्स में खेले गए एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 43 रनों से मात दी।

Andrew McDonald (Image Source: Getty Images)
Andrew McDonald (Image Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ब्रैंडन मैकुलम के इस बयान से काफी दुखी है कि टीम अब ऑस्ट्रेलिया के साथ बियर को शेयर नहीं करेगी। बता दें, ब्रैंडन मैकुलम ने यह बयान जॉनी बेयरस्टो के विवादित स्टंपिंग के बाद दिया। एंड्रयू मैकडोनाल्ड की मानें तो उन्हें इस स्टंपिंग से किसी भी तरीके की परेशानी नहीं।

लॉर्ड्स में खेले गए एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 43 रनों से मात दी। इस मुकाबले में जॉनी बेयरस्टो विवादित स्टंपिंग का शिकार हुए जिसकी तमाम लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं। मैकुलम की मानें तो इस विवादित स्टंपिंग के बाद अब चीजें दोनों टीमों के बीच खराब हो जाएगी।

ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक ब्रैंडन मैकुलम ने कहा कि, ‘मैं इस चीज के बारे में सोच भी नहीं सकता कि अब हम लोग एक साथ जल्द ही बियर पिएंगे, ऐसा नहीं होना चाहिए था।’ अब इसी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के मुख्य हेडकोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने अपना बयान दिया है।

मुझे तीसरे अंपायर के फैसले से किसी भी तरीके की परेशानी नहीं है: एंड्रयू मैकडोनाल्ड

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि, ‘अगर हम लोग साथ में बैठकर बीयर पीते हुए यह नहीं बोलेंगे कि दोनों टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया यह वैसा कुछ तो यह बहुत ही बुरी बात होगी। मुझे लगता है कि यह बस इमोशन है। इसमें कोई शक नहीं है कि जब खिलाड़ी क्रीज छोड़ता है या मैदान से बाहर जा रहा होता है तो एक समय तक आप मौके का फायदा उठा सकते हैं।’

एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने आगे कहा कि, ‘हमने खेल के चौथे दिन में मिचेल स्टार्क के कैच में भी ऐसी ही चीज देखी थी। कई लोगों का मानना था कि यह आउट है बाकी कुछ लोग इसे नॉटआउट भी कह रहे थे। कुछ चीज़े कभी-कभी आपके साथ ऐसी होती हैं कि आप उससे सहमत नहीं होते हैं।’

5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में इस समय ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे है। एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से मात दी थी जबकि दूसरे टेस्ट में उन्होंने 43 रनों से मेजबान को हराया।

close whatsapp