भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
क्रिकेट को अब यह सब देखने की आदत हो चुकी है: BBL 2023-24 में खराब पिच की वजह से मुकाबला हुआ रद्द, पूर्व खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान
इस मैच में 6.5 ओवर हुए लेकिन उसके बाद खराब पिच की वजह से यह मैच रद्द कर दिया गया।
अद्यतन - Dec 10, 2023 9:00 pm

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉ इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं है कि बिग बैश लीग 2023-24 में खराब पिच की वजह से मुकाबले को रद्द कर दिया गया। बता दें, आज यानी 10 दिसंबर को बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉरचर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच जिलोंग में इस शानदार टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला खेला जाना था।
इस मैच में 6.5 ओवर हुए लेकिन उसके बाद खराब पिच की वजह से यह मैच रद्द कर दिया गया। पर्थ स्कॉरचर्स ने तब तक दो विकेट खोकर 30 रन बना लिए थे। मुकाबले से पहले जिलोंग में काफी बारिश हुई थी। कवर होने के बावजूद पानी पिच पर भी गिरा और यही वजह है कि यहां गेंद को काफी उछाल मिला।
फॉक्स क्रिकेट ब्रॉडकास्ट से बात करते हुए माइकल वॉ ने कहा कि, ‘मैं क्रिकेट से काफी निराश हो चुका हूं। क्रिकेट को अब यह सब देखने की आदत हो चुकी है। उन्हें पता था कि पूरे दिन बारिश होगी तो क्या वो एक अतिरिक्त कवर नहीं लगा सकते थे। हम हमेशा सोचते हैं कि यह गलती से हुआ लेकिन ऐसा नहीं है। उनको वहां अतिरिक्त कर जरूर लगाना चाहिए था।
मैंने ओल्ड ट्रैफर्ड में एक टेस्ट मैच में भी ऐसा देखा था और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भी ज्यादा कवर नहीं लगाए गए थे इसकी वजह से ही खेल को शुरू होने में काफी समय लगा था। मुझे कभी-कभी लगता है कि क्रिकेट ना खेलने के काफी बहाने देखने को मिलते हैं। अगर आपको पता है कि ऐसा हो सकता है तो आप उसको लेकर गंभीर क्यों नहीं रहते हैं?’
जब हम लोग ग्राउंड पर पहुंचे तब मुझे थोड़ा अजीब लगा: एडम गिलक्रिस्ट
इसी मामले को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि, ‘जैसे ही हम मैदान पर पहुंचे हमें काफी कुछ गंभीर लगा। सभी लोग वहां मौजूद थे और यही नहीं मेलबर्न रेनेगेड्स कप्तान निक मेडिसन नेट टॉस के दौरान भी कहा था कि विकेट काफी खराब है और यही वजह है कि मैं पहले गेंदबाजी करना चाहूंगा।’
यह पर्थ स्कॉचर्स का इस सीजन का पहला मैच था जबकि मेलबॉर्न रेनेगेड्स का यह दूसरा मुकाबला था। उन्हें अपने पहले मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो