भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत पर माइकल वाॅन ने शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट, दुबई को लेकर दिया बड़ा बयान
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बना ली है।
अद्यतन - Mar 5, 2025 3:51 pm

4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्राॅफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया था। बता दें कि इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से जीत हासिल की है।
टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने उल्लेखनीय योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया से मिले 265 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने 49वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगातार हासिल कर लिया। यह भारत का आईसीसी नाॅक-आउट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेज किया गया, अब तक का सबसे बड़ा स्कोर था।
दूसरी ओर, भारतीय क्रिकेट टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर हर कोई खुश था। तो वहीं, दूसरी ओर टीम इंडिया की इस जीत पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वाॅन ने एक क्रिप्टिक पोस्ट की है। इस पोस्ट को लेकर फैंस उनकी सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं।
भारत की जीत के बाद माइकल वाॅन ने अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम पर तंज करते हुए लिखा- दुबई ने शानदार तरीके से चैंपियंस ट्राॅफी को होस्ट किया
देखें माइकल वाॅन की यह क्रिप्टिक पोस्ट
Dubai has hosted the #ChampionsTrophy brilliantly .. 😜😜
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 4, 2025
खैर, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पर आईसीसी टूर्नामेंट्स की अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल कर, टीम इंडिया ने जारी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत का सामना अब 9 मार्च को दूसरे सेमीफाइनल (साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड) की विजेता टीम से होने वाला है।
तो वहीं, चैंपियंस ट्राॅफी का दूसरा सेमीफाइनल मैच आज 5 मार्च, बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। देखने लायक बात होगी कि इस मैच में कौनसी टीम जीत हासिल कर, फाइनल में भारत का सामना करेगी?