मिकी आर्थर, ग्रांट ब्रैडबर्न, एंड्रयू पुटिक ने तोड़ा पाकिस्तान क्रिकेट से नाता - क्रिकट्रैकर हिंदी

मिकी आर्थर, ग्रांट ब्रैडबर्न, एंड्रयू पुटिक ने तोड़ा पाकिस्तान क्रिकेट से नाता

PCB ने मिकी आर्थर, ग्रांट ब्रैडबर्न और एंड्रयू पुटिक को उनकी सेवाओं के लिए आभार भी जताया है।

 Mickey Arthur, Grant Bradburn and Andrew Puttick. (Image Source: Getty Images)
Mickey Arthur, Grant Bradburn and Andrew Puttick. (Image Source: Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कोच मिकी आर्थर (Mickey Arthur), ग्रांट ब्रैडबर्न (Grant Bradburn) और एंड्रयू पुटिक (Andrew Puttick) ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।

दरअसल, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मिकी आर्थर (Mickey Arthur), ग्रांट ब्रैडबर्न (Grant Bradburn) और एंड्रयू पुटिक (Andrew Puttick) को डेमोट करते हुए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में शिफ्ट कर दिया था।

Mickey Arthur और अन्य NCA कोचों ने छोड़ा पद

जिससे नाराज होकर इन तीनों ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा डेमोट किए जाने से पहले मिकी आर्थर (Mickey Arthur) पाकिस्तान क्रिकेट के निदेशक थे, जबकि ग्रांट ब्रैडबर्न (Grant Bradburn) और एंड्रयू पुटिक (Andrew Puttick) क्रमशः टीम के मुख्य कोच और बल्लेबाजी कोच थे।

यहां पढ़िए: PSL 9 से पहले लाहौर कलंदर्स को लगा तगड़ा झटका, यह अनुभवी स्पिनर पूरे टूर्नामेंट से हुआ बाहर

इन तीनों कोचों ने जनवरी 2024 के अंत तक अपने-अपने पद छोड़ने के फैसले के बारे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को सूचित कर दिया है। यह निर्णय सभी हितधारकों के बीच सौहार्दपूर्ण ढंग से लिया गया है। PCB ने मिकी आर्थर (Mickey Arthur), ग्रांट ब्रैडबर्न (Grant Bradburn) और एंड्रयू पुटिक (Andrew Puttick) के फैसले की पुष्टि 18 जनवरी को करते हुए उनके भविष्य के कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी और उनकी सेवाओं के लिए आभार भी जताया है।

यह निर्णय सभी हितधारकों के बीच सौहार्दपूर्ण ढंग से लिया गया है: PCB

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक आधिकारिक बयान में कहा: “इन तीनों व्यक्तियों ने जनवरी 2024 के अंत तक अपने-अपने पद छोड़ने के फैसले के बारे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सूचित किया है। यह निर्णय सभी हितधारकों के बीच सौहार्दपूर्ण ढंग से लिया गया है। पीसीबी उनके भविष्य के कार्यों के लिए शुभकामनाएं देता है और उनकी सेवाओं के लिए आभारी है।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए