भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में शतक जड़ काफी खुश हैं हैरी ब्रूक, इस बेहतरीन पारी को बताया सर्वश्रेष्ठ
हैरी ब्रूक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 115 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्कों की मदद से 123 रनों की जबरदस्त पारी खेली।
अद्यतन - Dec 6, 2024 5:21 pm

न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने काफी खराब शुरुआत की थी और उन्होंने अपने तीन विकेट मात्र 26 रन पर ही खो दिए थे। टीम का टॉप ऑर्डर दूसरे टेस्ट में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहा था।
हालांकि, इसके बाद हैरी ब्रूक ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए बहुमूल्य शतक जड़ा। हैरी ब्रूक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 115 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्कों की मदद से 123 रनों की जबरदस्त पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया।
अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। मैच खत्म होने के बाद अपनी शतकीय पारी को लेकर हैरी ब्रूक ने प्रतिक्रिया दी। ब्रूक ने इसे अभी तक का अपना सबसे पसंदीदा शतक बताया।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक हैरी ब्रूक ने कहा कि, ‘मुझे ऐसा लगता है कि यह मेरा अभी तक का सबसे पसंदीदा शतक है। मैंने इसका काफी लुफ्त उठाया। जब मैं बल्लेबाजी करने उतरा तब टीम का स्कोर 26 रन पर तीन विकेट था। पिच में काफी हरकत हो रही थी। गेंद स्विंग काफी हो रही थी और तेज गेंदबाजों को मदद भी मिल रही थी। मुझे इस बात की काफी खुशी है कि मैंने आक्रामक मोड में क्रिकेट खेला और टीम के ऊपर से दबाव हटाया।’
मुल्तान में जड़े शतक को लेकर हैरी ब्रूक ने रखा अपना पक्ष
बता दें कि, ब्रूक ने इसी साल मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक जड़ा था। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने शतक को सर्वश्रेष्ठ बताया। ब्रूक ने कहा कि, ‘मुल्तान की पिच फ्लैट थी और वहां हम पर ज्यादा दबाव नहीं था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी मैच की पहली पारी में हम लोग काफी खराब स्थिति में थे और मैं यही चाहता था कि अपनी टीम की ओर से जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बना पाऊं। दबाव में बल्लेबाजी करना मुझे हमेशा ही काफी अच्छा लगता है।’
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो