भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा की पारी को लेकर पूर्व खिलाड़ी ने दिया हैरान करने वाला बयान
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 41 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 92 रनों की आक्रामक पारी खेली थी।
अद्यतन - Aug 14, 2024 3:22 pm

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने दमदार खेल दिखाया था और फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम कोई मैच नहीं हारी थी। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस टूर्नामेंट में धुआंधार बल्लेबाजी की थी।
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 41 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 92 रनों की आक्रामक पारी खेली थी और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। यह इस टूर्नामेंट का सुपर 8 का मुकाबला था।
अब हाल ही में पूर्व खिलाड़ी माइक हेसन ने रोहित शर्मा की इस पारी को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की सर्वश्रेष्ठ पारी बताया है। SKY NZ के मुताबिक माइक हेसन ने कहा कि, ‘रोहित शर्मा की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रनों की पारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की सर्वश्रेष्ठ पारी थी। उन्होंने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया था।’
भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी को अपने नाम किया था
बता दें, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया और ट्रॉफी को अपने नाम किया था। रोहित शर्मा की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रनों की पारी के बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और सेमीफाइनल मैच में 57 रन बनाए थे।
वहीं हाल ही में भारत ने श्रीलंका का दौरा किया था, जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला। भले ही टीम इंडिया सीरीज अपने नाम नहीं कर पाई हो, लेकिन रोहित शर्मा भारत की ओर से शीर्ष स्कोरर रहे थे। उन्होंने पहले दो मैचों में अर्धशतक बनाए थे।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो