भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में फिटनेस की समस्या के चलते मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्क और मार्कस स्टोइनिस नहीं दिखेंगे खेलते हुए - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में फिटनेस की समस्या के चलते मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्क और मार्कस स्टोइनिस नहीं दिखेंगे खेलते हुए

भारत के दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मुकाबला 20 सितंबर को खेला जाएगा।

Mitchell Starc (Photo Source: Twitter/Cricket Australia)
Mitchell Starc (Photo Source: Twitter/Cricket Australia)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरू होने से ठीक पहले भारत के दौरे पर 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। जिसको लेकर उन्हें टीम में 3 बड़े बदलाव करने पड़े हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इन बदलावों के बारे में जानकारी दी गई जिसमें मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस फिटनेस की समस्या के चलते इस दौरे पर खेलने नहीं आयेंगे।

जिसमें टी-20 वर्ल्ड कप को जहां शुरू होने में काफी कम समय बचा है तो उसे देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम किसी तरह का खतरा नहीं उठाना चाहती है। बता दें मिचेल स्टार्क घुटने में लगी चोट की समस्या के चलते इस दौरे पर खेलने नहीं आयेंगे और उनकी जगह पर टीम में सीन एबॉट को शामिल किया गया है।

वहीं मिचेल मार्श अभी तक अपने एंकल की चोट से पूरी तरह उबर नहीं सके हैं जबकि दूसरी तरफ स्टोइनिस साइड स्ट्रेन की समस्या से भी जूझ रहे हैं। इसके अलावा डेविड वार्नर को इस दौरे के लिए आराम देने का फैसला लिया गया है ताकि वह मेगा इवेंट के पहले खुद को पूरी तरह से तैयार कर सके। जिसमें नाथन एलिस और डेनियल सम्स को टीम में बाकी 2 खिलाड़ियों की जगह पर शामिल किया गया है।

मैक्सवेल ने किया आरोन फिंच का बचाव

पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझने वाले ऑस्ट्रेलियाई लिमिटेड ओवर्स कप्तान आरोन फिंच ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज का अंत होने के साथ इस फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान भी कर दिया। जिसके बाद सभी ऐसी उम्मीद जता रहे हैं कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के समाप्त होने के साथ फिंच इस फॉर्मेट को भी अलविदा कह देंगे।

ऐसे में अपने कप्तान का बचाव करते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि उन्हें इस बात का पूरा विश्वास है कि फिंच जल्द ही एक बार फिर से अपने फॉर्म में वापसी करने में कामयाब होंगे और भारत का आगामी दौरे उनके लिए काफी सफल भी साबित होगा।

close whatsapp