मिचल स्टार्क को दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न की राय से कोई फर्क नहीं पड़ता - क्रिकट्रैकर हिंदी

मिचल स्टार्क को दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न की राय से कोई फर्क नहीं पड़ता

शेन वॉर्न ने एशेज सीरीज से मिचल स्टार्क को बाहर करने का सुझाव दिया था।

Shane Warne and Mitchell Starc. (Photo Source: Getty Images)
Shane Warne and Mitchell Starc. (Photo Source: Getty Images)

मिचल स्टार्क पिछले कुछ सालों से ऑस्ट्रेलिया के सबसे प्रभावशाली तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। वह 2015 और 2019 वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जिसमें 2015 में उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भी दिया गया था। स्टार्क को सटीक यॉर्कर गेंदों के लिए जाना जाता है, लेकिन पिछले एक साल से वे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, जिसको लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न ने उनकी आलोचना की थी।

शेन वॉर्न ने एशेज सीरीज शुरू होने से कुछ दिन पहले फॉक्स क्रिकेट से कहा था कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों से बाहर रखना चाहिए था। वॉर्न का कहना था कि, “उन्हें अपनी लय और फॉर्म खोजने की जरूरत है। वास्तव में उनके टी-20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन रहा था। वह अभी अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं जो गाबा में बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए मैं झाय रिचर्डसन के पक्ष में हूं।”

हालांकि, मिचल स्टार्क ने इस ऐतिहासिक सीरीज के सभी मैचों में शिरकत की थी और कुल 19 विकेट हासिल किए थे। इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें हाल ही में एलन बॉर्डर मेडल से भी नवाजा गया है। तो अब जब स्टार्क से शेन वॉर्न द्वारा की गई आलोचना पर बोलने के लिए कहा गया, तो स्टार्क ने कहा कि वह वॉर्न की राय से परेशान नहीं हैं।

शेन वॉर्न की आलोचना से मुझे कोई परेशानी नहीं है: मिचल स्टार्क

स्टार्क ने अपनी राय रखते हुए कहा, “यह क्या था? यह लेग स्टंप पर सीधी हाफ वॉली थी, मुझे लगता है कि किसी ने कहा था। आप चाहते हैं कि मैं उनसे किस बारे में बात करूं? मुझे इसमें बिल्कुल भी रूचि नहीं है। वह अपनी राय के हकदार हैं। मैं बस अपनी क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करूंगा, जैसा मैं करता आया हूं। मुझे अपने परिवार का समर्थन मिला हुआ है और मुझे अपने कुछ बेहतरीन साथियों के साथ क्रिकेट खेलने को मिलता है इसलिए मैं जहां हूं, वहां काफी सहज हूं।”

एलन बॉर्डर मेडल जीतने वाले मिचल स्टार्क पांचवें तेज गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले यह पदक पैट कमिंस, मिचल जॉनसन, ब्रेट ली और ग्लेन मैक्ग्रा को दिया जा चुका है। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को जीतने के बाद स्टार्क का अगला अभियान फरवरी में घरेलू सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज है।

close whatsapp