CWC 2023: मिचेल स्टार्क की बाजू में बंधे खास BLACK BAND की कहानी आपको रोने पर मजबूर कर देगी - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: मिचेल स्टार्क की बाजू में बंधे खास BLACK BAND की कहानी आपको रोने पर मजबूर कर देगी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जल्द पांच मैचों की T20I सीरीज खेली जाएगी।

Mitchell Starc. (Image Source: X)
Mitchell Starc. (Image Source: X)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को खेला गया। इस मैच में पैट कमिंस की अगवाई वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को 6 विकेट से मात देकर वर्ल्ड कप 2023 का खिताब अपने नाम किया।

यह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की वनडे वर्ल्ड कप में छठवीं जीत है। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के सीनियर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) और सीनियर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में काले रंग का खास आर्म बैंड पहने हुए नजर आए।

Mitchell Starc ने अपने पूर्व साथी को दिया ट्रिब्यूट

दरअसल, मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में अहमदाबाद में “पीएच” लिखा हुआ एक काला आर्मबैंड पहने हुए नजर आए। स्टार्क और स्मिथ ने अपने इस खास कदम के साथ दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज (Phillip Hughes) को श्रद्धांजलि थी, जिनका निधन एक मैच के दौरान बाउंसर लगने से 27 नवंबर 2014 को हुआ था।

एक शील्ड मैच के दौरान सीन एबॉट (Sean Abott) के तेज बाउंसर ने फिलिप ह्यूज (Phillip Hughes) के सिर और गर्दन के बीच के हिस्से को चोटिल कर दिया था, जिसके कारण उनका निधन हो गया था। आपको बता दें, वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के हीरो ट्रैविस हेड (Travis Head) के हाथ पर फिलिप ह्यूज का टैटू भी है और X पर शील्ड मैच के दौरान गले मिलते हुए उनकी कवर फोटो है।

यहां पढ़िए: ‘किसने कहा मेरा करियर खत्म हो गया है’ वनडे क्रिकेट करियर खत्म होने पर बोले David Warner

इस बीच, वर्ल्ड कप 2023 में यादगार जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने भारत के खिलाफ आगामी पांच मैचों की T20I सीरीज के लिए टीम की घोषणा की, जिसका आगाज विशाखापत्तनम में 23 नवंबर से हो रहा है।

यहां देखिए ऑस्ट्रेलिया का T20I स्क्वॉड:

मैथ्यू वेड (कप्तान), एरोन हार्डी, जेसन बेहरनडॉर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?