बाबर या रिजवान को नहीं, मोहम्मद आमिर सिर्फ विराट को मानते हैं इस समय का बेस्ट बल्लेबाज
भारत ने जारी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर 12 राउंड में अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं।
अद्यतन - अक्टूबर 29, 2022 4:11 अपराह्न

टी-20 विश्व कप 2022 में 23 अक्टूबर को हुए अपने मुकाबले में ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली ने 53 गेंदो में नाबाद 82* रनों की पारी खेल पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की डूबती हुई नैया को पार लगाया था। कोहली की इस विराट पारी को दुनिया भर में क्रिकेट फैंस सहित पूर्व खिलाड़ियों ने सराहा था।
मैच में एक समय रोहित एंड कंपनी 31 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन इसके बाद विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर टीम को न सिर्फ संकट से निकाला बल्कि 160 रनों को चेज कर जीत भी दिलाई।
विराट ने दबाव भरे मुकाबले में खुद को जिस तरह संभाला और गेम को अंत तक ले गए वह वाकई काबिलेतारीफ था। और अब विराट द्वारा दबाव भरे मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने उनकी तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है।
मोहम्मद आमिर ने जमकर की विराट कोहली की तारीफ
पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली को लेकर आईसीए स्पोर्ट्स के साथ एक इंटरव्यू में बात की। उन्होंने उच्च दबाव की परिस्थिति में उनके प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि मैंने कई इंटरव्यू में यह बताया है, मैं विराट कोहली को अपना पसंदीदा क्यों कहता हूं। वह इस युग में सर्वश्रेष्ठ है।
आमिर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, ऐसा इसलिए है क्योंकि मैंने उन्हें गेंदबाजी की है, मैच के दौरान उनकी मानसिकता, खेल में नैतिकता और जिस तरह वह दबाव को मैनेज करते हैं, मुझे नहीं लगता कि आज के समय में कोई भी ऐसा कर सकता है।
इसके अलावा आमिर ने कहा कि लोग कोहली की तुलना अलग-अलग बल्लेबाजों से करने लगते हैं। सच बताऊं तो उनकी कोई तुलना ही नहीं हैं। और जैसा कि उन्होनें खुद कहा कि 82* रनों की पारी पाकिस्तान के खिलाफ उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक रही। वाकई इस पारी ने पाकिस्तान से मैच छीन लिया था। लोग कहते हैं कि वह फॉर्म में नहीं था, लेकिन एक बड़ा खिलाड़ी वो है जो दबाव भरी कंडीशन में अच्छा करे, सबको पता है कि विराट ने क्या किया।