“बोर्ड ने आमिर-इमाद के साथ डील…”- मोहम्मद हफीज ने PCB पर लगाए बड़े आरोप, क्रिकेट जगत में मचा बवाल
ऐसे खिलाड़ियों से डील की जिन्होंने पाकिस्तान की क्रिकेट को बर्बाद कर दिया- मोहम्मद हफीज
अद्यतन - Jun 10, 2024 8:13 pm

टी20 वर्ल्ड कप 2024 ग्रुप स्टेज राउंड में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 6 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। टीम इंडिया पहले बैटिंग करते हुए 19 ओवरों में 119 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। पाकिस्तान 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 113 रन ही बना पाई।
पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जमकर पाकिस्तान के प्रदर्शन की आलोचना कर रहे हैं, जिसमें अब मोहम्मद हफीज भी शामिल हो गए हैं। हफीज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसने पूरे क्रिकेट जगत में बवाल मचा दिया है।
कोई भी घरेलू क्रिकेट नहीं खेलना चाहता- मोहम्मद हफीज
पाकिस्तान के पूर्व डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने दावा किया है कि बोर्ड ने मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम के साथ डील की थी, जिसके बाद उन्होंने अपना रिटायरमेंट वापस लिया है। साथ ही हफीज ने बोर्ड पर घरेलू क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को बढ़ावा न देने का भी आरोप लगाया है।
भारत के खिलाफ पाकिस्तान की हार के बाद मोहम्मद हफीज ने लोकल टीवी चैनल पीटीवी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, ‘वो उन्हें लालच में यहां लाए, ऐसे खिलाड़ियों से डील की जिन्होंने पाकिस्तान की क्रिकेट को बर्बाद कर दिया। मैं घरेलू सर्किट में था, लेकिन कोई भी घरेलू क्रिकेट नहीं खेलना चाहता। ऐसा इसलिए है क्योंकि वे मुझसे कह रहे थे, हफीज भाई, अगर हममें से कोई भी चयनित हो जाता है, तो हम उसे ले लेंगे। ऐसा कैसे हो सकता है कि जो खिलाड़ी पाकिस्तान का घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेलते उनका चयन हो जाए।’
हफीज ने आगे कहा, ‘छह महीने पहले जब उनसे पाकिस्तान के लिए खेलने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि वे लीग में खेलना चाहते हैं। अब चूंकि इन दिनों कोई लीग नहीं हो रही है तो वे विश्व कप में खेल रहे हैं। वे विश्व कप में ऐसे खेल रहे हैं मानो यह कोई अन्य लीग हो।’
Different shades of so called Professor – Mr. Mohammad Hafeez. Was he not the hand in glove to contact Imad and Aamir?
Was he not in PCB when it was told that “Harris is being rested”?pic.twitter.com/iLSxnWZMAj— Zubair Shakeel Wani (@ZubiTalks) June 10, 2024
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को लगातार दो मैचों में हार का सामना पड़ा है। टीम अगला मुकाबला 11 जून को न्यूयॉर्क में कनाडा के खिलाफ खेलेगी। इस मैच में पाकिस्तान को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी, नहीं तो फिर टीम सुपर-8 की रेस से बाहर हो सकती है।