मोहम्मद शमी दे रहे थे शाहीन अफरीदी को ज्ञान, फिर गेंदबाजी करने भाग गए
PCB ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की कुछ तस्वीरें।
अद्यतन - अक्टूबर 17, 2022 2:50 अपराह्न

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच जीत लिया, इस दौरान सबसे ज्यादा खबरों में रहे मोहम्मद शमी। वहीं इस खिलाड़ी के खबरों में रहना के कई कारण थे और साथ ही इस दौरान उनकी एक तस्वीर भी तेजी से वायरल हो रही है, जो शायद आपको भी काफी ज्यादा पसंद आ जाए।
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ली किसकी जगह?
टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद शमी को उनकी जगह शामिल किया और हाल ही में वो ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं। साथ ही उन्होंने अभ्यास मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया और सभी को प्रभावित किया।
मोहम्मद शमी ने ऐसा क्या ज्ञान दिया है शाहीन अफरीदी को?
*PCB ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की कुछ तस्वीरें।
*इन तस्वीरों में शाहीन अफरीदी और मोहम्मद शमी एक साथ नजर आ रहे हैं।
*साथ ही भारत का ये तेज गेंदबाज पाकिस्तान के तेज गेंदबाज को टिप्स दे रहा है।
*शमी ने आज के अभ्यास मैच में डाला 1 ही ओवर और उसी में झटके लिए 3 विकेट।
मोहम्मद शमी और शाहीन की तस्वीरें की PCB ने सोशल मीडिया पर पोस्ट
टीम इंडिया ने अभ्यास मैच किया अपने नाम
दूसरी ओर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला अभ्यास मैच जीत लिया है, पहले खेलते हुए रोहित की टीम ने 186 रन बनाए थे और जवाब में मेजबान टीम 180 रन बना पाई। इस दौरान सूर्य और केएल ने अर्धशतक लगाया, तो कोहली ने कमाल का कैच भी पकड़ा।