हर चुनौती के लिए Mohammed Shami हैं तैयार, GYM में कड़ी मेहनत कर रहे हैं लगातार - क्रिकट्रैकर हिंदी

हर चुनौती के लिए Mohammed Shami हैं तैयार, GYM में कड़ी मेहनत कर रहे हैं लगातार

Shami ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं सोशल मीडिया पर।

Mohammed Shami (Photo Source: Instagram)
Mohammed Shami (Photo Source: Instagram)

टीम इंडिया में वापसी से पहले इन दिनों Mohammed Shami घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं, साथ ही वो अपनी फिटनेस पर काफी ज्यादा काम कर रहे हैं। अब इसी से जुड़ा एक पोस्ट शमी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके जरिए वो दिखा रहे हैं कि उनकी फिटनेस का लेवल काफी ज्यादा अलग है।

अब एक नई अपडेट आई है Mohammed Shami को लेकर

लंबे समय बाद Mohammed Shami ने क्रिकेट में वापसी की है, साथ ही वो BGT के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है और एस बीच उनको लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है। इस अपडेट के तहत SMAT खेल रहे शमी की फिटनेस को Monitor करने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई है, ऐसे में सब कुछ सही रहा तो उनको ऑस्ट्रेलिया भेज सकते हैं।

 इंस्टा के जरिए अपनी फिटनेस दिखा रहे हैं Mohammed Shami

*Mohammed Shami ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं सोशल मीडिया पर।
*जहां इन तस्वीरों में शमी ने दिखाए हैं अपने मजबूत Legs, वर्कआउट की हैं तस्वीर।
*साथ ही इस पोस्ट के कैप्शन में गेंदबाज ने लिखा है-Strong legs, strong mind
*दूसरी ओर पोस्ट पर कमेंट कर फैन्स ने लिखा है- शमी भाई इस बार चोटिल मत होना।

 Mohammed Shami का ये पोस्ट नहीं देखा क्या आपने?

 भाई से जुड़ी खास तस्वीर शेयर की थी हाल ही में शमी ने

हर्षित राणा ने काफी प्रभावित किया है

शमी के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ना जाने का फायदा कई और गेंदबाजों को हुआ है, जिसमें से एक नाम युवा गेंदबाज हर्षित राणा का भी है। जिन्होंने टीम इंडिया से अपना टेस्ट डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में किया था, साथ ही उन्होंने इस टेस्ट मैच में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। ऐसे में अब इस खिलाड़ी को लंबे रेस का घोड़ा माना जा रहा है और साथ ही राणा हेड कोच गौतम गंभीर के खास लोगों की लिस्ट में आते हैं। अब देखने होगा की पिंक बॉल टेस्ट मैच में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन कैसा रहता है ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ।

close whatsapp