Shami को इंस्टा का चस्का लगा हुआ है, एक बंदे को शायद उन्होंने Reel शूट करने के लिए अलग से रखा है
रणजी ट्रॉफी की तैयारियों में जुटे हैं इन दिनों तेज गेंदबाज Shami
अद्यतन - सितम्बर 10, 2024 6:06 अपराह्न
टीम इंडिया के सभी फैन्स को पता है कि Mohammed Shami इन दिनों NCA में हैं, जहां वो अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। साथ ही ये खिलाड़ी हर दूसरे दिन रील वीडियो शेयर कर खुद की फिटनेस दिखाता है, ऐसे में शमी के इंस्टा अकाउंट में ज्यादातर रील्स अभी NCA से शेयर हो रही है और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही कुछ कर दिया है।
कई बार चोट में भी खेले हैं Mohammed Shami
जी हां, Mohammed Shami ने कई प्रमुख टूर्नामेंट चोट में भी खेले हैं, जिसका खुलासा उन्होंने काफी बाद में किया था। जहां इस खिलाड़ी ने साल 2019 और साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी की थी, लेकिन इन दोनों ही वर्ल्ड कप में ये खिलाड़ी अलग-अलग चोट से जूझ रहा था। उसके बाद भी उन्होंने एक वर्ल्ड कप में हैट्रिक अपने नाम की थी, तो दूसरे वर्ल्ड कप में उनके नाम सबसे ज्यादा विकेट थे।
Mohammed Shami रील्स बनाने के आदी हो गए हैं अब
*रणजी ट्रॉफी की तैयारियों में जुटे हैं इन दिनों तेज गेंदबाज Shami
*इसी कड़ी में शमी ने NCA से एक और नई रील वीडियो शेयर की है।
*रील वीडियो में दौड़ लगाता दिखा ये खिलाड़ी, खेलने के लिए है अब फिट।
*साथ ही कैप्शन में शमी ने skills से लेकर एक्शन से जुड़ी बात लिखी है।
ये रील नहीं देखी क्या आपने Mohammed Shami की?
शमी के स्वैग को कितने अंक देंगे आप?
जसप्रीत बुमराह की हो गई वापसी
एक तरफ शमी की न्यूजीलैंड सीरीज से टीम इंडिया में वापसी होगी, तो दूसरी ओर बुमराह की बांग्लादेश के खिलाफ वापसी हो रही है। जहां बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला पहला टेस्ट मैच खेलेंगे, टी20 वर्ल्ड कप के बाद से जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया से एक भी मैच नहीं खेला था और उन्होंने काफी लंबा ब्रेक मिला था। पहले टेस्ट की टीम में सिराज, यश दयाल और आकाश दीप का नाम भी शामिल है, तो स्पिन गेंदबाजी में कुलदीप के अलावा अक्षर पटेल, जडेजा और अश्विन टीम का हिस्सा हैं। पहला टेस्ट मैच 19 सितम्बर से चेन्नई में होगा, तो दूसरा टेस्ट मैच 27 तारीख से कानपुर में खेला जाएगा।