मोहम्मद सिराज ने गेंद की चमक को बनाए रखने का निकाला नायाब तरीका आपने देखा क्या - क्रिकट्रैकर हिंदी

मोहम्मद सिराज ने गेंद की चमक को बनाए रखने का निकाला नायाब तरीका आपने देखा क्या

भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड टीम की पहली पारी सिर्फ 183 के स्कोर पर समेट दी।

Mohammad Shami and Mohammed Siraj. (Photo Source: YouTube)
Mohammad Shami and Mohammed Siraj. (Photo Source: YouTube)

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम के मैदान में खेला जा रहा है। ट्रेंटब्रिज टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें मेजबान टीम की पहली पारी को उन्होंने सिर्फ 183 के स्कोर पर ही समेट दिया था। इसमें जसप्रीत बुमराह ने जहां 4 विकेट हासिल किए तो वहीं मोहम्मद शमी के खाते में भी 3 विकेट आए। लेकिन मैच के दौरान मोहम्मद सिराज ने सभी का ध्यान अपनी एक हरकत की वजह से खीचने में कामयाब रहे।

दरअसल मोहम्मद सिराज ने मैच के दौरान गेंद को चमकाने के लिए शमी के माथे पर आए पसीने को पोछा और उसे गेंद पर लगाया। यह वाक्या इंग्लैंड टीम की पारी के 49वें ओवर में देखने को मिला था जब सिराज ने जब गेंद को चमकाने के लिए यह तरीका अपनाया था। जैसे ही फैंस की नजरों में उनका यह तरीका देखा गया तो लगातार इसका वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हुए देखा जा सकता है।

हम सभी को पता है कि इससे पहले गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा का उपयोग किया जाता था, लेकिन कोरोना महामारी के बाद से आईसीसी ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गेंद को चमकाने के लिए पारंपरिक तरीके पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन पसीने से चमकाने का यह तरीका भारतीय टीम के गेंदबाजों के काम आया और इंग्लैंड टीम अपने घर पर 183 के स्कोर पर सिमट गई।

भारतीय गेंदबाजों ने निभाई अपनी पूरी जिम्मेदारी

सीरीज के पहले टेस्ट मैच में सभी की नजरे वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनयनशिप के फाइनल मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन पर भी थी। जिसमें उन्होंने अपनी भूमिका को बखूबी निभाते हुए पहले दिन ही इंग्लैंड की पारी को समेट दिया था। वहीं भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच तक अपनी स्थिति को मैच में मजबूत करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर से बढ़त हासिल कर ली थी।

यहां पर देखिए उस वीडियो को:

close whatsapp