World Cup 2023 से पहले मजबूत स्थिति में हैं भारत-पाकिस्तान, दोनों ही टीमें ख़िताब जीतने के प्रबल दावेदार - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023 से पहले मजबूत स्थिति में हैं भारत-पाकिस्तान, दोनों ही टीमें ख़िताब जीतने के प्रबल दावेदार

World Cup: पाकिस्तान 115 रेटिंग के साथ रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं और भारत से महज दो अंकों से ही पीछे हैं।

India vs Pakistan. (Image Source: ACC/X)
India vs Pakistan. (Image Source: ACC/X)

बस कुछ ही दिनों में वनडे विश्व कप (ODI World Cup 2023) का मुकाबला खेला जाना है। इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट से पहले ही 2023 में वनडे  क्रिकेट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण भारत वर्तमान में ICC वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर है।

हालांकि, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) ने ICC वनडे टीम रैंकिंग में मजबूत दावेदार के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। बता दें रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने 2023 में 50 ओवर के क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर रैंकिंग में टॉप पर जगह हासिल किया है।

दरअसल हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बावजूद पाकिस्तान भी पीछे नहीं है। वे फिलहाल 115 रेटिंग के साथ रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं और भारतीय टीम से महज दो अंकों से ही पीछे हैं। वहीं वर्ल्ड कप के बाद बदलाव नजर आ सकते हैं।

मजबूत स्थिति में है भारत-पाकिस्तान 

बता दें 1999 के बाद से विश्व कप का ख़िताब उस टीम ने जीता है जिसने टूर्नामेंट की शुरुआत में वनडे रैंकिंग में टॉप 2 में अपनी जगह बनाई हो। इस बार भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए अच्छा संकेत है क्योंकि यही दोनों टीमें इस वक़्त टॉप 2 में है।

दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। साथ ही वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही होगा। वहीं भारत के वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर होने और आयोजन की मेजबानी की जिम्मेदारी के कारण, दबाव स्पष्ट है। हालांकि, रिकॉर्ड को देखें तो टॉप की टीम पिछले दस एडिशन में से सात में टूर्नामेंट के निर्णायक तक पहुंची है।

यहां पढ़ें: IND vs AUS: राजकोट की गर्मी से परेशान हुए स्टीव स्मिथ, बीच मैदान पर कुर्सी में आराम फरमाते हुए नजर आए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

close whatsapp