'यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण' बांग्लादेश टीम की तीनों फाॅर्मेट की कप्तानी मिलने के बाद Najmul Hossain Shanto ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण’ बांग्लादेश टीम की तीनों फाॅर्मेट की कप्तानी मिलने के बाद Najmul Hossain Shanto ने दिया बड़ा बयान

शंतो का कहना है कि बांग्लादेश की तीनों फाॅर्मेट में कप्तानी करना काफी चुनौतीपूर्ण है। 

Najmul Hossain Shanto (Image Credit- Twitter X)
Najmul Hossain Shanto (Image Credit- Twitter X)

बांग्लादेश क्रिकेट टीम 4 मार्च से श्रीलंका की ऑल फाॅर्मेट सीरीज की मेजबानी करने जा रही है। बता दें कि इस सीरीज के दौरान दोनों टीमों के बीच तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज के पहले अनुभवी शाकिब अल हसन की अनुपस्थिति के कारण नजमुल हुसैन शंतो (Najmul Hossain Shanto) को ऑल फाॅर्मेट का कप्तान बनाया गया है।

शंतो ने इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम की कप्तानी 2 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी20 मैच की है। तो वहीं जब इंजरी के कारण भारत में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शाकिब मौजूद नहीं थे, तो उस समय शंतो ही बांग्ला टीम की कमान संभालते हुए नजर आए थे।

दूसरी ओर, टीम में नई भूमिका मिलने के बाद उन्होंने कप्तानी को लेकर बड़ा ही चौंकाने वाला बयान दिया है। शंतो ने कहा है कि यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण है, लेकिन इससे अंतरराष्ट्रीय असाइनमेंट से पहले योजना बनाना आसान होगा।।

नजमुल हुसैन शंतो ने कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ ऑल फाॅर्मेट सीरीज की मेजबानी करने से पहले नजमुल हुसैन शंतो ने पत्रकारों से एक बातचीत में कहा- मैं जानता हूं कि यह (सभी प्रारूपों का कप्तान होना) चुनौतीपूर्ण है, लेकिन यह आने वाले मैचों के लिए योजना बनाने के लिए आसान होगा।

मुझे हर क्रिकेटर के बारे में जानना है, हालांकि हम एक साथ रहते हैं और एक साथ खेलते हैं लेकिन योजना बनाने में आसान होगा क्योंकि मैं तीनों फाॅर्मेट का कप्तान हूं। मुझे उम्मीद है यह टीम के लिए अच्छा साबित होगा।

शंतो ने आगे अपने खेल को लेकर कहा- मुझे नहीं लगता कि मैं खराब खेल रहा हूं। बात सिर्फ थी कि मेरा टूर्नामेंट (बांग्लादेश प्रीमियर लीग) खराब रहा था। लेकिन मैं उस पर काम कर रहा हूं और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह बेहतर होगा।

close whatsapp