Sanjay Manjreker Gautam Gambhir

‘ना शब्द हैं, ना तमीज है, उसको इन सबसे दूर रखो’- गौतम गंभीर के प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर मांजरेकर ने किया विवादित ट्वीट

संजय मांजरेकर के मुताबिक बीसीसीआई को उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए भेजना ही नहीं चाहिए।

Sanjay Manjrekar & Gautam Gambhir (Photo Source: Getty Images)
Sanjay Manjrekar & Gautam Gambhir (Photo Source: Getty Images)

भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले विराट कोहली की फॉर्म पर उनकी टिप्पणियों के लिए रिकी पोंटिंग की आलोचना की। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने टिप्पणी की कि कोहली का फॉर्म चिंताजनक है और उन्होंने कहा कि संजय मांजरेकर ने उन्हें बताया कि भारत का स्टार बल्लेबाज पिछले पांच वर्षों में केवल दो टेस्ट शतक ही बना सका है।

रिकी पोंटिंग ने इस दौरान यह भी कहा कि समान आंकड़े वाला कोई भी खिलाड़ी किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीम में फिट नहीं होगा। उसी का जवाब देते हुए गंभीर ने पोंटिंग से कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई टीम पर ध्यान दें और भारत के बारे में ज्यादा न सोचें। गंभीर का ये स्टेटमेंट संजय मांजरेकर को पसंद नहीं आया और उन्होंने अब सोशल मीडिया पर एक विवादित ट्वीट किया है।

संजय मांजरेकर ने गौतम गंभीर को लेकर किया विवादित ट्वीट

मंजरेकजर ने बीसीसीआई अधिकारियों से अनुरोध किया कि गौतम गंभीर को प्रेस कॉन्फ्रेंस जैसे काम से दूर रखा जाए क्योंकि उनके पास सही आचरण या शब्द नहीं हैं। 59 वर्षीय ने कहा कि गौतम गंभीर को बात करनी नहीं आती, उनकी जगह रोहित या अगरकर को इस काम के लिए भेजना चाहिए।

संजय मांजरेकर ने गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद उनपर सवाल खड़े कर दिए। मांजरेकर ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी। गौतम गंभीर को इस तरह की ड्यूटी से अलग रखना बीसीसीआई के लिए समझदारी वाला फैसला होगा। उन्हें पर्दे के पीछे ही काम करने दें, उनके (गंभीर) पास ना सही शब्द हैं, ना ही सही तमीज है कि वो उनसे बात कर पाएं. मीडिया से बातचीत करने के लिए रोहित और अगरकर सही हैं।’

संजय मांजरेकर ने जिस तरह से खुलकर गौतम गंभीर पर सवाल उठाए हैं, उसके बाद से सोशल मीडिया पर निश्चित रूप से विवाद होगा। मांजरेकर अकसर सोशल मीडिया पर इस तरह की बातें करते हैं। इससे पहले वो रवींद्र जडेजा पर भी विवादित बयान दे चुके हैं. अब उन्होंने गौतम गंभीर की आलोचना की है। गौतम गंभीर इस वक्त वैसे ही निशाने पर हैं, क्योंकि उनकी कोचिंग में टीम इंडिया अपने ही घर पर टेस्ट सीरीज 0-3 से हार गई।

close whatsapp